भारतीय टीम इस वक्त रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में वर्ल्ड कप 2023 में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। टीम इंडिया ने अपने पहले तीनों मुकाबले जीत लिए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की कप्तानी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि क्यों कप्तानी के मामले में रोहित शर्मा, विराट कोहली से आगे हैं।
रोहित शर्मा की अगर बात करें तो इंडियन टीम को अपनी कप्तानी में वो दो बार एशिया कप का टाइटल जिता चुके हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। इसके अलावा वो अपनी कप्तानी में पांच आईपीएल टाइटल भी जीत चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ अगर बात करें तो विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम कोई भी बड़ा टाइटल नहीं जीत पाई थी।
रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर रिकी पोंटिंग का बयान
रिकी पोंटिंग के मुताबिक रोहित शर्मा की खासियत ये है कि वो जल्दी पैनिक नहीं होते हैं। उन्होंने आईसीसी से बातचीत के दौरान कहा,
रोहित शर्मा काफी आश्वस्त रहते हैं। उन्हें किसी चीज की ज्यादा चिंता नहीं होती है। वो जिस तरह से खेलते हैं, आप उसमें भी इन चीजों को देख सकते हैं। वो काफी आइकॉनिक बल्लेबाज भी हैं। वो मैदान के अंदर और बाहर ऐसे ही हैं। हम ये बैठकर नहीं कह सकते हैं कि रोहित शर्मा के ऊपर दबाव नहीं पड़ेगा या फिर दबाव में उनके ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। उनके ऊपर दबाव आएगा लेकिन वो इसे काफी अच्छी तरह से हैंडल करेंगे। विराट कोहली की अगर बात करें तो वो काफी जज्बाती हैं। वो फैंस के साथ खेलते हैं और उनकी सुनते हैं। उनकी जिस तरह की पर्सनैलिटी है, उसकी वजह से उन्हें थोड़ा मुश्किलें आती हैं। वहीं रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के लीडर के तौर पर काफी अच्छा काम किया है।