ऑस्ट्रेलिया के इस युवा खिलाड़ी में रिकी पोंटिंग को दिखी डेविड वॉर्नर की झलक, तारीफ में कही बड़ी बात 

Australia v West Indies - Men
जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने अपनी डेब्यू सीरीज में काफी प्रभावित किया था

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (Australia vs West Indies) के बीच हाल ही में तीन मैचों की वनडे सीरीज खत्म हुई है। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने अपना दबदबा दिखाते हुए 3-0 से वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ किया। सीरीज के आखिरी मैच में महज 87 रन का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की टीम की ओर से युवा बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) ने बल्ले से तूफान ला दिया। उन्होंने महज 18 गेंदों पर 41 रन जड़ दिए। उनके इस कमाल के प्रदर्शन को देखकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने उनकी जमकर तारीफ की है। पोंटिंग को मैकगर्क में डेविड वॉर्नर (David Warner) की झलक नजर आई है।

ईएसपीएन क्रिकइंफो पर जेक फ्रेजर-मैकगर्क के बारे में बात करते हुए रिकी पोंटिंग ने कहा, ‘मैंने गर्मियों में की शुरुआत में कहा था कि वह एक ऐसा व्यक्ति है जिसे ऑस्ट्रेलियाई सिस्टम में रहते हुए तेजी से आगे लाया जा सकता है, क्योंकि उसके पास नेचुरल टैलेंट है। वह मुझे कुछ हद तक डेविड वॉर्नर के शुरूआती समय की याद दिलाता है, जब वह ऑस्ट्रेलियाई टीम में आए थे। हमने जब शुरुआत में डेविड वॉर्नर को देखा था तो मुझे लगता है कि हर किसी को संदेह था कि क्या वह तकनीकी रूप से टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए काफी अच्छे होंगे।’

वहीं, रिकी पोंटिंग से जब यह पूछा गया कि क्या मैकगर्क को आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में शामिल करना चाहिए? इस पर पूर्व कप्तान ने कहा, ‘जाहिर सी बात है कि आप वर्ल्ड कप की टीम में सीमित खिलाड़ियों को ही चुन सकते हैं। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि उसे वर्ल्ड कप की टीम में चुना जाना चाहिए, क्योंकि टीम के पास अभी एक शानदार स्क्वाड है। उसे अपने मौके का इंतजार करना होगा लेकिन हमने बीते दिन देखा कि वह मौके पर अपनी छाप छोड़ने के लिए कितना तत्पर है।’

Quick Links

App download animated image Get the free App now