ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की सफलता को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने जिस तरह से विदेशों में जाकर मुकाबले जीते वो काबिलेतारीफ है। पोटिंग के मुताबिक कोहली ने अपनी कप्तानी में जो सफलता हासिल की वो उनके कप्तानी से कहीं ज्यादा बड़ी है।
विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। वो इस फॉर्मेट में ओवरऑल चौथे बेस्ट कप्तान साबित हुए। उनकी कप्तानी में टीम की जीत का प्रतिशत 58.82 रहा और इस मामले में उनसे आगे केवल स्टीव वॉ, डॉन ब्रैडमैन और रिकी पोंटिंग ही हैं।
विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम ने विदेशी धरती पर 36 में से 16 मुकाबले जीते और घरेलू सरजमीं पर 31 में से केवल 2 ही मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा। इससे पता चलता है कि कोहली की अगुवाई में टीम के आंकड़े कितने शानदार रहे हैं।
विराट कोहली ने भारत को विदेशों में जीत दिलाई - रिकी पोंटिंग
द आईसीसी रिव्यू के पहले एपिसोड में ईशा गुहा से बातचीत में रिकी पोंटिंग ने कहा,
मेरी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने जो उपलब्धि हासिल की थी उससे कहीं ज्यादा बड़ी उपलब्धि विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने हासिल की। जब मैं कप्तान बना था तो वो टीम पहले से ही काफी मजबूत थी और पूरी दुनिया में डॉमिनेट कर रही थी। विराट कोहली से पहले अगर आप भारतीय टीम को देखें तो वो अपने घर पर तो काफी ज्यादा मुकाबले जीतते थे लेकिन विदेशों में टीम का परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं रहता था। कोहली की कप्तानी में इस चीज में सुधार हुआ और टीम ने विदेशी धरती पर भी जीतना शुरू किया और भारतीय क्रिकेट को इस पर गर्व करना चाहिए।