ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैनचेस्टर में होने वाले एशेज सीरीज के चौथे मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। उन्होंने अपनी इस टीम में डेविड वॉर्नर को बरकरार रखा है जो अभी तक बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। इसके अलावा पोंटिंग ने जोश हेजलवुड को टीम में शामिल किया है और कहा है कि ऑस्ट्रेलिया को निश्चित तौर पर हेजलवुड को प्लेइंग इलेवन में खिलाना चाहिए।
ऑस्ट्रेलियाई टीम एशेज सीरीज में अभी 2-1 से आगे है। टीम ने पहले दो मैच जीते थे लेकिन हेडिंग्ले टेस्ट मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। अगर वो मैनचेस्टर में मुकाबला जीतते हैं तो फिर एशेज सीरीज अपने नाम कर लेंगे।
रिकी पोंटिंग ने इस मुकाबले के लिए डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा को ओपनर के तौर पर चुना है। डेविड वॉर्नर को लेकर पोंटिंग ने चिंता जरूर जताई है और उन्हें अहम सलाह भी दी है लेकिन इसके बावजूद उनको प्लेइंग इलेवन में बरकरार रखा है। इसके बाद उन्होंने स्टीव स्मिथ, मार्नस लैबुशेन और ट्रैविस हेड का चयन किया है। ऑलराउंडर के तौर पर उन्होंने मिचेल मार्श को बरकरार रखा है जिन्होंने पिछले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इसके बाद एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, टोड मर्फी और पैट कमिंस जैसे खिलाड़ियों का चयन रिकी पोंटिंग ने किया है।
पोंटिंग ने जोश हेजलवुड को भी अपनी प्लेइंग इलेवन में जगह दी है और कहा है कि अगर वो फिट हैं तो उन्हें जरूर खिलाना चाहिए। पोंटिंग ने इस बात पर हैरानी जताई कि तीसरे टेस्ट मैच से हेजलवुड को ड्रॉप कर दिया गया था।
रिकी पोंटिंग की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है
डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लैबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, टोड मर्मी और जोश हेजलवुड।