Champions Trophy 2025 Finalists Prediction: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पिछले काफी समय से माहौल को तैयार किया जा रहा है। इस बार ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाना है। मेगा इवेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। इसमें ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान का नाम शामिल है। पूरी उम्मीद है कि टूर्नामेंट के दौरान हर टीम ट्रॉफी जीतने के लिए अपना पूरा जोर लगाएगी, लेकिन अंत में कोई एक ही टीम चैंपियन बनने में कामयाब हो पाएगी। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने एक बड़ी भविष्वाणी करते हुए, उन दो टीमों के नाम बताए हैं जिनके बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल खेला जाएगा।
रिकी पोंटिंग ने की बड़ी भविष्वाणी
पोंटिंग का मानना है कि चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला जाएगा। उन्होंने आईसीसी रिव्यु से कहा, 'भारत और ऑस्ट्रेलिया को फिर से नजरअंदाज करना कठिन है। दोनों देशों के मौजूदा प्लेयर्स को देखें और जब बड़े इवेंट्स के फाइनल आते हैं, तो यकीनन ऑस्ट्रेलिया और भारत कहीं ना कहीं मौजूद रहे हैं।'
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम दो बार चैंपियंस ट्रॉफी में विनर बन चुकी है। वहीं, भारत ने 2002 (जॉइंट विनर), 2013 में ट्रॉफी जीतने में कामयाबी हासिल की थी। इस तरह ट्रॉफी जीतने के मामले में दोनों टीमें एक सामान हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया करेगी अपने अभियान की शुरुआत
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलने उतरेगी। इसके बाद भारतीय टीम का दूसरा मैच पाकिस्तान से होगा। दोनों टीमें 23 फरवरी को आमने-सामने होंगी। इस महामुकाबले का इंतजार तमाम क्रिकेट फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। इस बाद ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया अपना आखिरी मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी।
दूसरी तरफ, ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो वो अपना पहला मैच 22 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका को चुनौती देने उतरेगी, जो कि 25 फरवरी को खेला जाएगा। वहीं, कंगारू टीम ग्रुप स्टेज के अपने आखिरी मैच में अफगानिस्तान से भिड़ेगी।