ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) से पहले भारतीय टीम की स्पिन जोड़ी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि फाइनल मुकाबले में रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन दोनों का चयन किया जा सकता है और भारतीय टीम दो स्पिनर्स के साथ उतर सकती है। पोंटिंग के मुताबिक जडेजा लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी भी कर सकते हैं, जबकि अश्विन खेल के चौथे और पांचवें दिन बेहतरीन तरीके से गेंद को टर्न करा सकते हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया 7 से 11 जून के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण का फाइनल मुकाबला खेलेंगी, जिसके लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयारियों में जुटी हुई हैं। भारतीय टीम ओवल पहुंच चुकी है और वहां पर सभी खिलाड़ी इस वक्त प्रैक्टिस कर रहे हैं। फाइनल मैच से पहले दोनों ही टीमों के प्लेइंग इलेवन को लेकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। हर कोई अपनी-अपनी तरफ से प्रेडिक्शन दे रहा है कि किस खिलाड़ी का चयन होगा और किसे ड्रॉप कर दिया जाएगा।
रविचंद्रन अश्विन टेस्ट मैचों में जडेजा से बेहतर गेंदबाज हैं - रिकी पोंटिंग
रिकी पोंटिंग के मुताबिक भारतीय टीम अश्विन और जडेजा की जोड़ी के साथ उतर सकती है। आईसीसी रिव्यू में उन्होंने कहा,
मुझे वास्तव में लगता है कि वो जडेजा और अश्विन का चयन करेंगे। रविंद्र जडेजा नंबर 6 के स्पॉट पर बेहतरीन बल्लेबाजी कर सकते हैं। उनकी बल्लेबाजी में इतना सुधार आ गया है कि उनको एक बल्लेबाज के तौर पर भी चुना जा सकता है। जरूरत पड़ने पर वो कुछ ओवर गेंदबाजी भी कर सकते हैं।
इसमें कोई शक नहीं है कि अश्विन के पास टेस्ट मैच में जडेजा से ज्यादा गेंदबाजी के स्किल हैं। हालांकि अगर जडेजा बैटिंग में अच्छा करते हैं और मैच चौथे या पांचवें दिन जाता है तो फिर ये टर्न करना शुरू कर देगा। तब भारत को बेहतरीन स्पिन की जरूरत होगी और अश्विन वो विकल्प हो सकते हैं।