इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड को एशेज क्रिकेट का एक बेहतरीन योद्धा बताया है। रिकी पोंटिंग के मुताबिक स्टुअर्ट ब्रॉड ने लगातार 25 एशेज मुकाबले अपने घर पर खेले और उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।
स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने 17 साल के शानदार अंतर्राष्ट्रीय करियर का अंत करते हुए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। इस 37 वर्षीय तेज गेंदबाज ने कुल मिलाकर 167 टेस्ट मैच, 121 वनडे इंटरनेशनल और 56 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें वह अब तक 845 विकेट हासिल कर चुके हैं। स्टुअर्ट ब्रॉड ने 2007 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था और टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पांचवें नंबर पर हैं। तेज गेंदबाजों की लिस्ट में अपने साथी गेंदबाज जेम्स एंडरसन के बाद वह विश्व क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
स्टुअर्ट ब्रॉड ने सही समय पर संन्यास लिया है - रिकी पोंटिंग
स्काई स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान रिकी पोंटिंग ने स्टुअर्ट ब्रॉड को लेकर कहा "एशेज का एक महान योद्धा। मैं खिलाड़ियों का आंकलन इस बात से करता हूं कि उन्होंने कितने लंबे समय तक अपनी श्रेष्ठता बरकरार रखी है। स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने घर में लगातार 25 एशेज टेस्ट मुकाबले खेले हैं जो अविश्वसनीय है। हम बात करते हैं कि बेन स्टोक्स एक जबरदस्त वारियर हैं लेकिन स्टुअर्ट ब्रॉड एशेज के असली योद्धा हैं। उन्होंने अपना बेस्ट क्रिकेट एशेज सीरीज में ही खेला है। ब्रॉड ने एशेज में जो कुछ भी हासिल किया है उसके लिए उन्हें अपने ऊपर गर्व महसूस करना चाहिए। उन्हें इस बात के लिए याद रखा जाएगा कि अपनी आखिरी सीरीज में उन्होंने कितनी जबरदस्त गेंदबाजी की थी। ये उनके संन्यास लेने का सही समय है।"