भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला टेस्ट क्रिकेट में खामोश है। वो बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं। इसको लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कोहली एक चैंपियन प्लेयर हैं और वो जरूर वापसी करेंगे। पोंटिंग के मुताबिक इस सीरीज के आधार पर उनके फॉर्म को आंकना सही नहीं है।
दरअसल इंदौर टेस्ट मैच की पहली पारी में विराट कोहली ने 22 रन बनाए थे और दूसरी पारी में वो केवल 13 रन ही बना सके। अभी तक इस सीरीज में उनके बल्ले से एक भी बड़ी पारी नहीं आई है। इसी वजह से उनके ऊपर काफी सवाल उठने लगे हैं।
हालांकि रिकी पोंटिंग ने उन्हें सपोर्ट किया है। आईसीसी रिव्यू शो में उन्होंने कहा 'मैं इस सीरीज में किसी भी बल्लेबाज के खराब फॉर्म के बारे में बात नहीं करूंगा, क्योंकि बल्लेबाजों के लिए ये किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा टेस्ट मैच जीतकर काफी सराहनीय काम किया है। हम सबको पता है कि इस सीरीज में बल्लेबाजी काफी मुश्किल रही है। सिर्फ टर्न की वजह से दिक्कत नहीं हुई बल्कि अनियमित बाउंस भी था।'
विराट कोहली किसी ना किसी तरह वापसी कर लेंगे - रिकी पोंटिंग
रिकी पोंटिंग ने आगे कोहली को लेकर कहा 'विराट की अगर बात करें तो मैंने उनके लिए पहले भी कहा था कि चैंपियन खिलाड़ी वापसी के लिए कोई ना कोई रास्ता खोज ही लेते हैं। भले ही इस वक्त उनके बल्ले से उतने रन ना आ रहे हों जितनी हम उम्मीद करते हैं लेकिन वो भी वास्तविकता को जानते हैं। जब आप बल्लेबाज होते हैं और आपके बल्ले से रन नहीं आ रहे होते हैं तो फिर अपने आपके बारे में आपको पता होता है। मुझे विराट कोहली की परवाह नहीं है, क्योंकि मुझे भरोसा है कि वो वापसी जरूर करेंगे।'