गौतम गंभीर के बयान पर रिकी पोंटिंग का पलटवार, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने सुनाई खरी-खोटी

गौतम गंभीर और रिकी पोंटिंग आमने-सामने (Photo Credit_X/@HashTagCricket, X/@cricbuzz)
गौतम गंभीर और रिकी पोंटिंग (Photo Credit: X/@HashTagCricket, X/@cricbuzz)

Ricky Ponting reacts on Gautam Gambhir's recent statement: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने वाली है, ऐसे में माहौल तो गरम होना ही है। वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बड़ी राइवल टीमों में शुमार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले ही इन दिनों दोनों ही खेमों से जुबानी जंग छिड़ गई है, जहां पिछले ही दिनों भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग के एक बयान पर करारा हमला बोला था, जिसके बाद अब पोंटिंग ने भी गंभीर पर पलटवार किया है।

Ad

रिकी पोंटिंग ने एक बयान में विराट कोहली की फॉर्म को लेकर अपनी बात रखी थी। जिसके बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पोंटिंग को जमकर सुनाते हुए उन्हें ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट पर ही ध्यान रखने की नसीहत दे डाली थी। वहीं, अब पोंटिंग ने गंभीर को चिड़चिड़े कैरेक्टर वाला बताते हुए तीखा हमला बोला है।

Ad

रिकी पोंटिंग ने किया गौतम गंभीर के बयान पर पलटवार

रिकी पोंटिंग ने 7 न्यूज के साथ बात करते हुए कहा,

"मैं उस बयान को पढ़कर एकदम हैरान था। हालांकि, मैं कोच गौतम गंभीर को जानता हूं और वह एक चिड़चिड़े कैरेक्टर हैं। यही वजह है कि मैं उनकी प्रतिक्रिया से बिल्कुल भी हैरान नहीं हूं।”

रिकी पोंटिंग ने आगे विराट कोहली पर दिए गए बयान पर सफाई देते हुए कहा,

“कोहली को लेकर मैंने कोई हमला नहीं बोला था, बल्कि मेरे कहना का मतलब यह था कि ऑस्ट्रेलिया में विराट ने दमदार प्रदर्शन किया है और वह एक बार फिर यहां अच्छा खेल दिखाने को बेकरार होंगे। अगर आप विराट से पूछेंगे, तो वह खुद भी पहले के मुकाबले शतक नहीं लगाने की वजह से चिंतित जरूर होंगे।”

गंभीर ने पोंटिंग को दी थी अपनी टीम के बारे में सोचने की नसीहत

आपको बता दें कि गौतम गंभीर ने भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिकी पोंटिंग को लेकर कहा था,

“इंडियन क्रिकेट से पोंटिंग का क्या लेना-देना है? वह ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के बारे में सोचें। कोहली और रोहित काफी मजबूत इंसान हैं। उन दोनों ने भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया है और वह भविष्य में भी शानदार प्रदर्शन करके दिखाएंगे।”

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications