ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने नाथन लियोन (Nathan Lyon) को लेकर दिए गए बयान को लेकर पूर्व इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) पर निशाना साधा है। पीटरसन ने कहा था कि नाथन लियोन के पास किसी भी तरह की कोई विविधता नहीं है और इसको लेकर पोंटिंग ने उनकी आलोचना की है।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एडिलेड में दूसरा एशेज टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस दौरान केविन पीटरसन ने एक ट्वीट किया और नाथन लियोन को जीरो वैरिएशन वाला गेंदबाज बताया और कहा कि इंग्लैंड के गेंदबाजों को लियोन को टार्गेट करना चाहिए।
पीटरसन ने अपने ट्वीट में लिखा "क्या कोई नाथन लियोन के खिलाफ धुआंधार बल्लेबाजी कर सकता है। उनके पास कोई भी वैरिएशन नहीं है और वो दुनिया के सबसे फ्लैट विकेट पर गेंदबाजी कर रहे हैं।"
रिकी पोंटिंग ने किया केविन पीटरसन के ट्टीट पर पलटवार
रिकी पोंटिंग ने केविन पीटरसन के इस बयान पर जोरदार पलटवार किया। चैनल सेवन के लिए कमेंट्री करते हुए उन्होंने कहा "मुझे हैरानी हो रही है कि केविन पीटरसन क्या अभी भी मैच देख रहे हैं ? नाथन लियोन को एक और विकेट मिल गया है। वो एक बेहतरीन ऑफ स्पिन गेंदबाज हैं, जिनकी क्वालिटी जबरदस्त है।"
रिकी पोंटिंग ने आगे कहा "लियोन के 400 टेस्ट विकेट हैं। नाथन लियोन पीटरसन को भी कई बार आउट कर चुके हैं। एडिलेड ओवल में ही वो पीटरसन को अपना शिकार बना चुके हैं।"
वहीं केविन पीटरसन भी कहां चूकने वाले थे और उन्होंने एक और ट्वीट के जरिए जवाब दिया। पीटरसन ने अपने ट्वीट में लिखा "ये काफी अजीब है कि कई सारे ऑस्ट्रेलियन ने नाथन लियोन को लेकर किए गए मेरे ट्वीट का नकारात्मक तरीके से जवाब दिया। अगर नाथन लियोन ने 400 टेस्ट विकेट हासिल किए हैं तो क्या आप उनके खिलाफ अटैकिंग बल्लेबाजी नहीं कर सकते हैं ?