Ricky Ponting was desperate to work with Shreyas Iyer: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पिछले सीजन में नीचे से दूसरे स्थान पर रहने वाली पंजाब किंग्स (PBKS) ने आगामी सीजन के लिए बड़ी तैयारी की है। नीलामी से पहले PBKS ने केवल दो खिलाड़ियों को रिटेन किया था और नीलामी में उन्होंने कई बेहतरीन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया। रिकी पोंटिंग को नए सीजन से पहले टीम का नया कोच भी बनाया गया। श्रेयस अय्यर को लीग इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी कीमत में खरीदने के बाद PBKS ने अपना कप्तान नियुक्त किया है और उन्हें दोबारा पोंटिंग के साथ काम करने का मौका मिला है। अब पोंटिंग ने कहा है कि वह अय्यर के साथ काम करने के लिए बेकरार थे।
सीजन शुरू होने से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंजाब के कोच ने यह बताया कि वह दोबारा श्रेयस के साथ काम करने के लिए बेकरार थे। इससे पहले दोनों तीन सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए साथ काम कर चुके थे। 2020 में जब दिल्ली की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची थी तब श्रेयस टीम के कप्तान और पोंटिंग कोच थे। दोनों मिलकर PBKS के लिए भी इतिहास रचने की कोशिश करेंगे।
पोंटिंग ने कहा, दिल्ली में लंबे समय तक हमारा रिश्ता काफी अच्छा रहा था। मैंने जिन भी खिलाड़ियों के साथ काम किया है उनमें सबसे बेहतरीन में से एक श्रेयस है। वह एक शानदार इंसान है और IPL भी जीत चुके हैं। आप इससे अधिक नहीं मांग सकते। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने कैंप ज्वाइन किया है तो वह टीम के कप्तान के रूप में अपना काम शुरू कर रहा है। हमने साथ मिलकर एक अच्छी टीम खड़ी की है। जैसा कि आप जानते हैं किसी भी टीम में कैप्टन और कोच का रिश्ता काफी अहम होता है। मुझे पता है कि हमारा रिश्ता काफी मजबूत है।
नीलामी में PBKS ने पोंटिंग की अगुवाई में एक ऐसी टीम खड़ी की है जिसके प्रदर्शन पर इस सीजन सभी की निगाहें रहने वाली हैं। इस टीम में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की भरमार है। अब देखना यह होगा कि पहले सीजन से ट्रॉफी की तलाश कर रही PBKS को श्रेयस और पोंटिंग की जोड़ी इस बार ट्रॉफी के कितने करीब ले जा पाएगी।