Create

T20 World Cup के पहले राउंड में बाहर हुई वेस्‍टइंडीज के बल्‍लेबाजों पर भड़के CWI अध्‍यक्ष

West Indies v England - T20 International Series Second T20I
वेस्‍टइंडीज के बल्‍लेबाजों ने टी20 वर्ल्‍ड कप के पहले राउंड में निराश किया

दो बार की टी20 वर्ल्‍ड कप चैंपियन वेस्‍टइंडीज (West Indies cricket team) का मौजूदा टी20 वर्ल्‍ड कप (T20 World cup) में सफर पहले राउंड में ही समाप्‍त हो गया। निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) के नेतृत्‍व वाली वेस्‍टइंडीज को आयरलैंड (Ireland Cricket team) के हाथों 9 विकेट की करारी शिकस्‍त सहनी पड़ी, जिसके कारण वो सुपर-12 राउंड में नहीं पहुंच सकी। यह पहला मौका है जब कैरेबियाई टीम प्रमुख राउंड के लिए क्‍वालीफाई नहीं कर सकी है।

क्रिकेट वेस्‍टइंडीज के अध्‍यक्ष रिकी स्‍केरिट ने टीम के खराब प्रदर्शी की समीक्षा का वादा किया है। क्रिकेट वेस्‍टइंडीज की वेबसाइट पर बयान में स्‍केरिट ने बल्‍लेबाजों पर भड़ास निकाली। स्‍केरिट ने कहा कि स्पिन के खिलाफ बल्‍लेबाजों के खराब शॉट चयन टीम के पहले राउंड में बाहर होने की प्रमुख वजह रही।

बता दें कि श्रीलंका, नीदरलैंड्स, जिंबाब्‍वे और आयरलैंड ने सुपर-12 राउंड में प्रवेश किया है। स्‍केरिट ने अपने बयान में कहा, 'ऑस्‍ट्रेलिया में हम अपनी टीम के प्रदर्शन से बेहद निराश हैं। ऑस्‍ट्रेलिया में भी हमारी कमजोरी धीमी गति के गेंदबाजों के खिलाफ बल्‍लेबाजों का खराब प्रदर्शन रहा। हमारी सीनियर टीम में स्पिन के खिलाफ खराब शॉट चयन हारने की प्रमुख वजह रही।'

2016 में खिताब जीतने के बाद वेस्‍टइंडीज ने टी20 वर्ल्‍ड कप में 8 मैच खेले, जिसमें उसे 6 में शिकस्‍त का सामना करना पड़ा। मौजूदा टी20 वर्ल्‍ड कप में स्‍कॉटलैंड के खिलाफ 161 रन के लक्ष्‍य का पीछा करते हुए कैरेबियाई टीम केवल 118 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

इसके बाद वह जिंबाब्‍वे के खिलाफ 154 रन के लक्ष्‍य की रक्षा करने में सफल रही। मगर आयरलैंड ने आसानी से कैरेबियाई टीम को 9 विकेट से मात दी और टी20 वर्ल्‍ड कप 2022 से बाहर कर दिया। कैरेबियाई बल्‍लेबाज तीनों मैचों में स्पिन के खिलाफ संघर्षरत नजर आए।

स्‍केरिट ने कहा कि वो वेस्‍टइंडीज टीम की कमजोरी का हल खोजने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्‍होंने कहा, 'मैं हितधारकों को सुनिश्चित करना चाहता हूं कि हमारी वर्ल्‍ड कप तैयारी और प्रदर्शन के सभी पहलुओं का विश्‍लेषण किया जाएगा और सीडब्‍ल्‍यूआई की रणनीति का हल खोजा जाएगा ताकि सभी पक्षों में क्रिकेट की क्‍वालीटी में सुधार हो। वेस्‍टइंडीज क्रिकेट किसी व्‍यक्ति या टूर्नामेंट से बड़ा है और उसे सभी हितधारकों के समर्थन की जरूरत है।'

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Be the first one to comment