Shubman Gill and Ridhima Pandit relationship: भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं। गिल अपने खेल के साथ-साथ अपने अफेयर्स की वजह से अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाते हैं। शुभमन गिल का नाम क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ भी जोड़ा जाता है। सोशल मीडिया पर खबरें हैं कि ये दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, इन दोनों को काफी समय से एक साथ नहीं देखा गया और ना ही ये दोनों इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को फॉलो करते हैं।
सारा के अलावा शुभमन गिल के अफेयर की लिस्ट में रिद्धिमा पंडित का नाम भी खूब सुनने को मिलता है। यहां तक कि दोनों की शादी की खबरें भी सोशल मीडिया पर आ चुकी हैं। एक बार फिर शुभमन और रिद्धिमा का रिश्ता चर्चा में आ गया है। रिद्धिमा ने एक इंटरव्यू के दौरान इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
हम भी किसी की दीवानी होने के लिए तैयार हैं- रिद्धिमा पंंडित
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित हाल ही में एक इंटरव्यू का हिस्सा बनीं, जहां उनसे उनकी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक के बारे में कई सवाल पूछे गए। उसी दौरान रिद्धिमा पंडित से उनके और क्रिकेटर शुभमन गिल के रिश्ते के बारे में पूछा गया तो उन्होंने पहले इस बात पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हम भी किसी की दीवानी होने के लिए तैयार हैं।
वहीं रिद्धिमा ने आगे इस बारे में बात करते हुए कहा कि मुझे पता नहीं यह बातें कहां से बन जाती हैं, हम लोगों की शादी की बातें भी सोशल मीडिया पर आती रहती हैं। इसके बाद रिद्धिमा आगे कहती हैं कि लोगों ने हमसे कहा कि आप उस अटेंशन का फायदा लो, लेकिन मेरा अपना खुद का नाम है मेरी अपनी पहचान है। मैं क्यों किसी की अटेंशन लूं। वहीं रिद्धिमा आगे कहती हैं कि मैं तो शुभमन गिल से कभी मिली भी नहीं।