Shubman Gill 100 international matches: सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच आज (3 जनवरी) से शुरू हो चुका है। इस मैच में टीम इंडिया के पक्ष में टॉस रहा और कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट में भारतीय टीम दो बदलाव के साथ उतरी है। रोहित शर्मा और आकाशदीप नहीं खेल रहे हैं, इनकी जगह शुभमन गिल और प्रसिद्ध कृष्णा आए हैं। इस मैच में जैसे ही गिल के खेलने की पुष्टि हुई, उनके नाम एक खास शतक दर्ज हो गया।
इंटरनेशनल क्रिकेट में शुभमन गिल ने लगाया मैचों का शतक
शुभमन गिल को मेलबर्न टेस्ट में मौका नहीं मिला था और टीम कॉम्बिनेशन के कारण उन्हें प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी गई थी। हालांकि, जब सिडनी टेस्ट से रोहित शर्मा ने आराम करने का फैसला किया तो गिल की वापसी का रास्ता साफ हो गया और इस तरह उन्हें अपने इंटरनेशनल करियर का 100वां मैच खेलने का मौका मिला, जो एक खास उपलब्धि है।
शुभमन गिल भारत के लिए इंटरनेशनल लेवल पर 100 मैच खेलने वाले 58वें खिलाड़ी बन गए हैं। इस लिस्ट में उनसे आगे बहुत सारे खिलाड़ी मौजूद हैं लेकिन यह खिलाड़ी भविष्य में अपनी रैंक बेहतर कर सकता है। इसकी बड़ी वजह शुभमन की उम्र है। वह अभी सिर्फ 25 साल के हैं और उन्हें भारत का फ्यूचर स्टार माना जा रहा है। ऐसे में गिल अगर अच्छा प्रदर्शन करते रहे तो फिर वह लंबे समय तक टीम इंडिया की जर्सी में अपना जलवा दिखा सकते हैं।
शुभमन गिल के इंटरनेशनल करियर के आंकड़े
दाएं हाथ के बल्लेबाज शुभमन गिल ने भारत के लिए साल 2019 में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी लेकिन उन्हें असली पहचान उसी साल के आखिरी में ऑस्ट्रेलिया दौरे से मिली, जब उन्होंने टेस्ट डेब्यू किया। इसके बाद से गिल ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया और कुछ बेहतरीन पारियां खेली। उन्होंने अपने करियर में अभी तक 32 टेस्ट, 47 वनडे और 21 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 4700 से ज्यादा रन बनाए हैं, जिसमें 12 शतक और 23 अर्धशतक शामिल हैं।