Rinku Singh Spending Time with Family: रिंकू सिंह हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की कप्तानी करते हुए नजर आए थे। उनकी टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। ऐसे में रिंकू सिंह अपने घर लौट आए हैं। बाएं हाथ का ये विस्फोटक बल्लेबाज अब इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के दौरान एक्शन में नजर आएगा, जिसकी शुरुआत 22 जनवरी से होगी। सीरीज की शुरुआत से पहले तरोताजा होने के लिए रिंकू अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं, जिसकी एक झलक सोशल मीडिया पर सामने आए पोस्ट में देखने को मिली।
बता दें कि रिंकू सिंह की अगुवाई वाली यूपी प्री क्वार्टर फाइनल में क्वालीफाई करने में नाकाम साबित हुई। टीम ने 6 मुकाबले खेले, जिसमें से उसे 3 में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, एक मुकाबला बारिश की चले रद्द हो गया था।
रिंकू परिवार के साथ बिता रहे हैं समय
बतौर बल्लेबाज भी रिंकू कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए। उन्होंने पांच मैचों में सिर्फ 1 अर्धशतक लगाया। हालांकि, उनके फैंस को उम्मीद है कि रिंकू इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली आगामी टी20 सीरीज में अपने रंग में नजर आएंगे।
रविवार को रिंकू ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की, जिसमें वो अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ नजर आ रहे हैं। रिंकू के चेहरे से साफ पता चल रहा है कि वो परिवार के साथ वक्त बिताते हुए कितने खुश हैं।
रिंकू सिंह ने अपना पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच नवंबर 2024 में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध खेला था। उस सीरीज में 27 वर्षीय रिकू उम्मीद के मुताबिक परफॉर्म नहीं कर पाए थे और 4 मैचों में सिर्फ 28 रन ही बना सके थे।
इंग्लैंड के खिलाफ रिंकू सिंह को बनाने होंगे रन
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज रिंकू के लिए काफी अहम होगी। अगर वो इस सीरीज में बल्ले से कुछ बड़ी पारियां खेलने में कामयाब हो जाते हैं, तो उन्हें इंग्लिश टीम के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी स्क्वाड में चुना जा सकता है। रिंकू की वनडे टीम में अभी तक जगह पक्की नहीं हुई है। कुछ बेहतरीन परियां खेलकर ही वो चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित कर सकते हैं। घरेलू क्रिकेट में पफॉर्म करने का उन्होंने बेहतरीन अवसर पहले ही खो दिया है।