Rinku Singh Viral Celebration: भारत और बांग्लादेश के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में पहले खेलते हुए भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेशी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर दिया। इस पारी के शुरुआत में लड़खड़ाने के बाद रिंकू सिंह ने नितीश रेड्डी के साथ मिलकर पारी को बखूबी संभाला।
महज अपना दूसरा इंटरनेशनल मैच खेल रहे नितीश ने 34 गेंदों पर 74 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। उनकी इस पारी में 7 छक्के शामिल थे। इसके बाद रिंकू ने भी अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का तीसरा पचासा जड़ा और चौथे विकेट के लिए नितीश के साथ शतकीय साझेदारी की। दोनों ने 48 गेंदों पर 108 रन जोड़े। इस दौरान नितीश की पारी और उनके छक्कों की हर ओर चर्चा थी, वहीं रिंकू भी किसी से पीछे नहीं रहे। उन्होंने 29 गेंद पर 53 रन बनाए और उनका सेलिब्रेशन का अंदाज काफी वायरल हुआ है। दरअसल उनका यह अंदाज उनके खास टैटू से जुड़ा हुआ है।
रिंकू ने बनवाया था खास टैटू
आपको बता दें कि रिंकू सिंह ने हाल ही में अपने हाथ पर एक खास टैटू बनवाया था। उन्होंने इसमें खास डिजाइन के साथ 'God's Plan' लिखवाया है। उन्होंने पहले टी20 से पूर्व इस टैटू के बारे में खास जानकारी भी दी थी। उससे पहले आपको यह भी बता दें कि रिंकू का God's Plan वाला स्लैंक आईपीएल 2024 में केकेआर के चैंपियन बनने के बाद वायरल हुआ था। उसके बाद उन्होंने इसका टैटू करवा लिया। फिर बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले उन्होंने अपने टैटू के खास डिजाइन के बारे में भी जानकारी दी थी। अब उनका इस टैटू के साथ खास सेलिब्रेशन का अंदाज वायरल हो रहा है।
गौरतलब है कि आईपीएल 2023 में रिंकू सिंह के आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्कों ने उनकी किस्मत बदल दी थी। उसी को लेकर उन्होंने बताया था कि ग्राउंड की जिस दिशा में उन्होंने यह छक्के लगाए थे उसी डायरेक्शन की लकीरें उनके टैटू में बनी हुई हैं। दिल्ली में हुए इस मुकाबले में भी उन्होंने अर्धशतक पूरा करने के बाद अपने टैटू की तरफ इशारा किया और फिर आसमान की ओर देख ईश्वर का धन्यवाद अदा किया। उनका यह अंदाज देखते ही देखते वायरल हो गया। बीसीसीआई ने भी इसका वीडियो ट्विटर पर शेयर किया।
सीरीज कब्जाने उतरा भारत
भारत ने ग्वालियर में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी। उसके बाद दिल्ली में टॉस हारकर टीम इंडिया पहले जरूर खेलने उतरी, लेकिन अंदाज साफ था कि टीम सीरीज कब्जाने उतरी है। सभी ने अटैकिंग अप्रोच दिखाया। रिंकू और नितीश के अर्धशतक, हार्दिक और रियान पराग के अंत में तूफानी रन ने टीम इंडिया को 221 के स्कोर तक पहुंचा दिया। अगर भारत यहां सीरीज अपने नाम कर लेता है तो सूर्यकुमार यादव की नियमित कप्तानी में यह भारत की लगातार दूसरी टी20 सीरीज जीत होगी।