3 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें साल 2025 में मिल सकता है टेस्ट डेब्यू का मौका, रिंकू सिंह की भी चमकेगी किस्मत?

Neeraj
Ireland v India - 1st Men
Ireland v India - 1st Men's T20 International - Source: Getty

3 cricketers who can make test debut for India in 2025: भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 2024 अच्छा नहीं रहा। इस साल भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर में टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप झेली और अब ऑस्ट्रेलिया में भी मुश्किल में है। 2024 में भारत ने टेस्ट क्रिकेट में खराब प्रदर्शन करके खुद को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस से भी लगभग बाहर कर लिया है। अब भारत की टेस्ट टीम में बड़े बदलाव होने तय हैं और ऐसे में कुछ युवा खिलाड़ियों को नए साल में टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। आइए एक नजर डालते हैं उन तीन बल्लेबाजों पर जिनका 2025 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू हो सकता है।

Ad

#3 तनुष कोटियान

26 साल के ऑफ स्पिनर तनुष कोटियान पिछले कुछ सालों से मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में स्पिनर के रूप में पहली पसंद बने हुए हैं। उन्होंने पिछले साल टीम के साथ रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता था। हाल ही में भारत ने इंडिया ए के दौरे पर उन्हें टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया भेजा था।

Ad

रविचंद्रन अश्विन ने जब इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली तब भी कोटियान को बैकअप के रूप में ऑस्ट्रेलिया बुलाया गया। ये सारी बातें संकेत देती हैं कि कोटियान भारतीय टीम मैनेजमेंट की रडार पर हैं और जब टीम में बदलाव होंगे तो उन्हें मौका मिल सकता है।

#2 साई सुदर्शन

23 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज साई सुदर्शन के टैलेंट पर किसी को भी शक नहीं है और अब वह टेस्ट डेब्यू से बहुत अधिक दूर नहीं रहे हैं। भारत के लिए वनडे और टी-20 इंटरनेशनल खेल चुके सुदर्शन बड़े फॉर्मेट के बेहतरीन बल्लेबाज हैं। रोहित शर्मा अगर टेस्ट को अलविदा कहते हैं तो ओपनर की जगह खाली होगी। इसके लिए केएल राहुल और शुभमन गिल के बीच रेस होगी। टॉप आर्डर में कहीं भी खेलने की क्षमता रखने वाले सुदर्शन को भी इस बीच मौका मिल सकता है।

#1 रिंकू सिंह

27 साल के रिंकू सिंह के लिए पिछले कुछ साल काफी शानदार रहे हैं। IPL में लगातार चमक बिखेरने के बाद अब वह भारत की टी-20 टीम का नियमित हिस्सा बन चुके हैं। हालांकि, रिंकू पांच दिन के गेम के भी काफी अच्छे बल्लेबाज हैं। यूपी के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले रिंकू के पास 50 फर्स्ट क्लास मैचों का अनुभव है। अब तक वह इस फॉर्मेट में लगभग 3500 रन बना चुके हैं। टी-20 इंटरनेशनल और वनडे दोनों खेल चुके रिंकू के रडार पर अब टेस्ट डेब्यू करना है और भारतीय टीम मैनेजमेंट भी उन्हें नए साल में मौका दे सकती है।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications