Rohit Sharma reveals reason behind Tanush Kotian selection: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीसरे टेस्ट के बाद दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने अचानक से संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया था। उनके जाने के कारण टीम में खाली जगह को भरने के लिए बीसीसीआई ने सोमवार (23 दिसंबर) को मुंबई के ऑफ स्पिन ऑलराउंडर तनुष कोटियान को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी दो टेस्ट के लिए स्क्वाड में शामिल किए जाने की जानकारी दी। इस फैसले से सोशल मीडिया पर अलग-अलग रिएक्शन देखने को मिले। कुछ फैंस ने तनुष के चयन को सही ठहराया, जबकि कुछ ने कहा कि कुलदीप यादव और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों को नजरअंदाज करके सही नहीं किया गया है। वहीं अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने तनुष को चुने जाने के पीछे की पूरी कहानी बताई है।
कुलदीप यादव और अक्षर पटेल नहीं थे उपलब्ध
रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि कुलदीप यादव और अक्षर पटेल उपलब्ध नहीं थे। उन्होंने बताया कि कुलदीप 100% फिट नहीं हैं, जबकि अक्षर पितृत्व अवकाश पर हैं। रोहित ने कहा:
"तनुष कोटियन एक महीने पहले ऑस्ट्रेलिया में यहां खेले थे। कुलदीप मुझे नहीं लगता कि उसके पास वीजा है और वह शत प्रतिशत फिट नहीं है। अक्षर को हाल ही में एक बच्चा हुआ है। तनुष तैयार है, अगर हमें यहां या सिडनी में दो स्पिनरों की जरूरत है तो हम वास्तव में बैकअप चाहते हैं। तनुष ने दिखाया है कि वह क्या करने में सक्षम है।"
बता दें कि मुंबई के 26 वर्षीय ऑलराउंडर तनुष कोटियान की गिनती प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में होती है। उन्होंने 33 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और 25.70 की औसत से 101 विकेट लिए हैं। उन्होंने 47 पारियों में 41.21 की औसत से दो शतक और 13 अर्धशतक के साथ 1525 रन भी बनाए हैं। वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारत ए के ऑस्ट्रेलिया दौरे का हिस्सा थे। उन्होंने एक मैच खेला था जिसमें 44 रन बनाए और एक विकेट भी हासिल किया था।
कोटियान ने मुंबई के विजयी 2023-24 रणजी ट्रॉफी अभियान में एक बड़ी भूमिका निभाई थी, जिसमें 41.83 की औसत से 502 रन बनाए और 16.96 की औसत से 29 विकेट लिए। इसी प्रदर्शन के कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार मिला। कोटियन 500 रन और 25 विकेट के सीजन डबल को पूरा करने वाले एकमात्र खिलाड़ी थे।