Rohit Sharma gives update on his injury: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 रोमांचक मोड़ पर है और अभी इसमें दो टेस्ट शेष हैं। पहले तीन टेस्ट के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और अब चौथा मैच बॉक्सिंग डे टेस्ट के रूप में मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 26 दिसंबर से खेला जाना है। इस मैच को जीतकर दोनों ही टीमों का प्रयास सीरीज में बढ़त लेने का होगा। टीम इंडिया भी जमकर अभ्यास कर रही है ताकि कोई कसर ना रह जाए। इस बीच भारत के अभ्यास सत्र के दिन सब की चिंता उस समय बढ़ गई, जब कप्तान रोहित शर्मा नेट्स में बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हो गए और बाद में आइस पैक के साथ नजर आए। ऐसे में सवाल उठने लगे कि क्या हिटमैन चौथे टेस्ट से बाहर हो जाएंगे। वहीं अब इंजरी को लेकर रोहित ने खुद बड़ा अपडेट दिया है।
दरअसल, रोहित शर्मा नेट्स में थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट रघु के खिलाफ बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे थे। इसी दौरान एक गेंद उनके बाएं घुटने में जा लगी और इसके बाद रोहित को परेशानी में देखा गया। उन्होंने तुरंत बल्लेबाजी नहीं बंद की लेकिन कुछ समय बाद बल्लेबाजी गियर निकालकर फिजियो से ट्रीटमेंट लिया और फिर आइस पैक बांधे भी नजर आए। तभी से उनकी फिटनेस पर सभी की नजर थी और अब उन्होंने फैंस को खुशखबरी दी है।
घुटने की चोट को लेकर क्या बोले रोहित शर्मा?
मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा नजर आए और उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब दिया। इस दौरान उनसे उनकी चोट के बारे में भी सवाल पूछा गया, जिस पर उन्होंने कहा कि घुटना पूरी तरह ठीक है। इससे साफ पता चल रहा है कि रोहित किसी तरह की समस्या में नहीं हैं और वह मेलबर्न में होने वाले चौथे टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे।
बता दें कि मौजूदा सीरीज में अभी तक रोहित शर्मा के बल्ले का जादू नहीं देखने को मिला है और उन्होंने लगातार तीन पारियों में निराश ही किया है। रोहित ने पर्थ टेस्ट स्किप किया था लेकिन इसके बाद एडिलेड टेस्ट की दोनों पारियों के स्कोर को मिलाकर सिर्फ 9 रन बनाए। वहीं ब्रिस्बेन में उनके बल्ले से सिर्फ 10 रन आए। इस तरह उन्होंने अभी तक मौजूदा सीरीज में 19 रन बनाए हैं। इससे पहले भी उनका बल्लेबाजी फॉर्म कुछ खास नहीं रहा था। इसी वजह से टीम इंडिया और फैंस को जरूर उम्मीद होगी कि कप्तान खुद बल्ले से कमाल दिखाते हुए उदाहरण पेश करें।