Rohit Sharma with ice pack: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आयोजन ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर हो रहा है। पहले तीन टेस्ट के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। अब चौथा टेस्ट मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेला जाना है। बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए टीम इंडिया नेट्स में जमकर मेहनत कर रही है लेकिन इस दौरान उसके कुछ खिलाड़ी चोट के खतरे से भी जूझ रहे हैं। शनिवार को केएल राहुल के हाथ में गेंद लग गई थी और उन्हें ट्रीटमेंट लेते देखा गया था। वहीं रविवार को कप्तान रोहित शर्मा भी दिक्कत में नजर आए और उन्होंने अपने बाएं पैर में आइस पैक बांधा हुआ था। रोहित की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं और फैंस की भी चिंता बढ़ गई है कि कहीं हिटमैन की चोट ज्यादा गंभीर तो नहीं।
बल्लेबाजी अभ्यास के समय रोहित शर्मा को लगी चोट
टाइम ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, रविवार को टीम इंडिया के ट्रेनिंग सेशन के दौरान रोहित शर्मा थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट दया का सामना कर रहे थे। इसी दौरान एक गेंद उनके बाएं घुटने में लग गई। रोहित ने बल्लेबाजी जारी रखी लेकिन फिर कुछ समय बाद उन्होंने टीम इंडिया के फिजियो की मदद ली। भारतीय कप्तान ने अपना गियर हटा दिया, एक कुर्सी पर बैठ गए और फिजियो ने आइस पैक निकाला। जब पैक लगाया गया तो दाएं हाथ के बल्लेबाज के चेहरे पर दर्द दिखाई दे रहा था और बाद में फिजियो ने रोहित को आरामदायक स्थिति में लाने के लिए बाएं पैर को कुर्सी पर रखा।
हालांकि, रोहित शर्मा ज्यादा समस्या में नहीं देखे लेकिन सूझन ना हो इसके लिए एहतियात के तौर पर फिजियो ने ट्रीटमेंट किया। बॉक्सिंग डे टेस्ट के शुरू होने में अभी भी कुछ दिन का समय बाकी है, ऐसे में रोहित के पास पूरी तरह फिट होने का पर्याप्त समय है।
खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं रोहित शर्मा
भारत के मौजूदा टेस्ट सीजन में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का लगातार फ्लॉप प्रदर्शन जारी है। उन्होंने बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी निराश किया था और अब ऑस्ट्रेलिया टूर पर भी अभी तक अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं। मौजूदा सीरीज की तीन पारियों में रोहित के बल्ले से सिर्फ 19 रन आए हैं। ऐसे में उनकी जमकर आलोचना हो रही है। मेलबर्न टेस्ट में उनके बल्ले से बड़ी पारी की उम्मीद लगाई जा रही है, अगर ऐसा नहीं होता है तो निश्चित रूप से रोहित परेशानी में नजर आ सकते हैं।