KL Rahul injury scare ahead of Melbourne Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के तीन मैच को चुके हैं, जिसमें दो में नतीजा निकला, जबकि ब्रिस्बेन में खेला गया तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा। सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है और अब चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाना है। इस मैच के लिए भारतीय टीम कड़ा अभ्यास करने में जुटी हुई है लेकिन इसी दौरान स्टार भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल के चोटिल होने की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि राहुल को नेट्स में बल्लेबाजी के समय हाथ में गेंद लग गई और इसके बाद उन्हें परेशानी में देखा गया। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें राहुल को नेट्स के दौरान अपने दाएं हाथ में कुछ ट्रीटमेंट लेते देखा जा सकता है।
(अपडेट जारी है)