5 मौके जब रोहित शर्मा नेट्स में बल्लेबाजी के दौरान हुए चोटिल, बढ़ा दी टीम की चिंता 

India Men
India Men's Test Squad Training Session - Source: Getty

Rohit Sharma Injury during Net Session: भारत के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा पिछले एक दशक से भी ज्यादा लम्बे समय से उम्दा प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने टीम इंडिया को कई मैचों में जीत दिलाई है। हर प्लेयर को लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहने के लिए निरंतर अभ्यास की भी जरूरत रहती है। हालांकि, इस दौरान खिलाड़ी के चोटिल होने का भी खतरा बना रहता है।

Ad

हिटमैन कई मौकों पर नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए चोटिल हो चुके हैं, जिसकी वजह से टीम की चिंता बढ़ी। इस आर्टिकल में हम उन 5 मौकों का जिक्र करेंगे, जब रोहित शर्मा नेट्स में चोटिल हुए हैं।

5. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 के चौथे मैच से पहले

Ad

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाना है। इस मैच से पहले टीम इंडिया के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, प्रैक्टिस सेशन के दौरान रोहित शर्मा को घुटने में चोट लग गई है। चोट लगने के बाद रोहित घुटने पर आइस पैक लगाते हुए भी नजर आए हैं। हालांकि, आकाशदीप ने बताया है कि उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है।

4. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने अपने अभियान की शुरुआत आयरलैंड के खिलाफ की थी और शानदार जीत हासिल की थी। इस मुकाबले में रोहित अर्धशतक बनाने के बाद रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए थे। वहीं, पाकिस्तान एक खिलाफ होने वाले अगले मुकाबले से पहले उनको अभ्यास के दौरान दाहिने अंगूठे में चोट लगी थी। हालांकि, ये एक मामूली चोट थी।

3. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC 2023 फाइनल से पहले

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले चोट का सामना करना पड़ा था। अभ्यास सत्र के दौरान बल्लेबाजी करते समय उनके बाएं अंगूठे में चोट लग गई, जिसके कारण उन्हें चोट पर पट्टी बांधनी पड़ी। इस चोट की वजह से उन्हें कुछ समय बाद अभ्यास को छोड़कर मैदान से बाहर जाना पड़ा था। हालांकि, रोहित ने मैच खेला था लेकिन टीम इंडिया को शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

2. 2022 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले

2022 में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले से ठीक दो दिन पहले रोहित शर्मा प्रैक्टिस सेशन में इंजर्ड हो गए थे। थ्रोडाउन का सामना करते समय उनके दाहिने हाथ पर चोट लग गई थी। उनकी सूझन को कम करने के लिए तुरंत आइस पैक लगाया था। इससे उन्हें राहत मिली थी। रोहित ने मैच में खेलते हुए निराशाजनक प्रदर्शन किया था और सिर्फ 27 रन बना पाए थे।

1. 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले

नवंबर 2019 में भारत और बांग्लादेश के बीच हुई तीन मैचों की टी20 सीरीज के आगाज से ठीक दो दिन पहले रोहित शर्मा शर्मा चोटिल हो गए थे। थ्रोडाउन सत्र के दौरान रोहित की बाईं जांघ पर चोट लग गई, जिससे उन्हें नेट छोड़कर जाना पड़ा था। लेकिन रोहित ने इंजरी से जल्दी से रिकवर कर लिया था और सीरीज के तीनों मुकाबले खेलते थे।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications