Rohit Sharma's replacement in IND vs AUS Melbourne Test: ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मेलबर्न में 26 दिसंबर से शुरू होना है। इस मैच के लिए भारतीय टीम एमसीजी में कड़ा अभ्यास करने में जुटी हुई है। हालांकि, रविवार को भारतीय फैंस को सुबह ही चिंतित करने वाली खबर मिली, जो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से जुड़ी है। रोहित को नेट्स में बल्लेबाजी के समय बाएं घुटने में गेंद लग गई और इसके बाद उन्हें परेशानी में देखा गया। रोहित ने बैटिंग गार्ड निकालकर फिजियो की मदद ली और फिर आइस पैक बांधे नजर आए। ऐसे में सभी के मन में सवाल है कि क्या हिटमैन मेलबर्न टेस्ट खेल पाएंगे या नहीं।
अगर रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए फिट नहीं हो पाते हैं तो फिर भारतीय टीम को उनके रिप्लेसमेंट की तलाश करनी होगी। इसी के मद्देनजर हम इस आर्टिकल में उन 3 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो रोहित के मेलबर्न टेस्ट से बाहर होने पर प्लेइंग 11 में जगह पा सकते हैं।
3. देवदत्त पडीक्कल
बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल को टीम इंडिया के मुख्य स्क्वाड में पर्थ टेस्ट से पहले शामिल किया गया था। सीरीज की शुरुआत से पहले शुभमन गिल के अंगूठे में चोट लग गई थी और वह पहला मैच नहीं खेल पाए थे। इसी वजह से पडीक्कल को मौका मिला था और वह पहला टेस्ट भी खेले थे। हालांकि, उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा था और उन्हें गिल के वापस आते ही बाहर कर दिया गया था। ऐसे में अगर रोहित चोट के कारण नहीं खेलते हैं तो पडीक्कल भी एक विकल्प हो सकते हैं।
2. ध्रुव जुरेल
ध्रुव जुरेल ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी की थी और इसी वजह से जब पहले टेस्ट में रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं थे तो उन्हें ही प्लेइंग 11 में मौका मिला था। हालांकि, जुरेल मिले मौके को भुनाने में सफल नहीं हो पाए थे लेकिन उनके पास स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में खेलने की काबिलियत है। इसी वजह से वह भी रोहित शर्मा के रिप्लेसमेंट के विकल्प हो सकते हैं।
1. वाशिंगटन सुंदर
भारत ने पर्थ में वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया था लेकिन फिर एडिलेड में रविचंद्रन अश्विन खेले और ब्रिस्बेन में रवींद्र जडेजा को मौका मिला। अश्विन ने तो अब संन्यास ले लिया है, वहीं जडेजा ने तीसरे टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया। ऐसे में जड्डू के अगला टेस्ट खेलने की भी पूरी संभावना है। इसी वजह से सुंदर को शायद सीधे तौर पर मौका ना मिले लेकिन रोहित शर्मा की चोट उनके लिए अवसर बन सकती है। सुंदर के आने से भारत का स्पिन विभाग भी मौजूद होगा, साथ ही वह बल्लेबाजी भी करने में सक्षम हैं।