Kolkata Knight Riders Captaincy Choices: आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। इस मेगा इवेंट को लेकर इन दिनों काउंट डाउन चल रहा है। जिसके लिए तमाम फ्रेंचाइजी तैयारी में जुटी हुई हैं। इस टूर्नामेंट में कुछ टीमों के कप्तान बदले हुए नजर आ रहे हैं। जिसमें केकेआर ने भी अपना नया कप्तान सामने रख दिया है। केकेआर ने सोमवार को अजिंक्य रहाणे को टीम की कमान सौंपी है।
अजिंक्य रहाणे को केकेआर ने 1.50 करोड़ रुपये की बेस प्राइस में खरीदा था। उन्हें टीम की कप्तानी मिलने की संभावना इतनी ज्यादा नहीं थी। लेकिन फ्रेंचाइजी ने अनुभव को तरजीह देते हुए रहाणे को कप्तान बनाया है। लेकिन केकेआर के पास उनके अलावा भी कप्तानी के बेहतर और अच्छे विकल्प थे। तो चलिए आपको बताते हैं वो 3 खिलाड़ी जो केकेआर के लिए अजिंक्य रहाणे से भी अच्छे हो सकते थे कप्तानी के विकल्प।
3.क्विंटन डी कॉक
दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक के पास आईपीएल के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट का जबरदस्त अनुभव है। डी कॉक कई सालों से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए दिखायी दे रहे हैं। इस प्रोटियाज खिलाड़ी को आईपीएल में केकेआर ने अपने पाले में लिया। विकेटकीपर होने के नाते वो मैच की परिस्थितियां अच्छे से समझ सकते हैं। इतना ही नहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में भी कुछ मैचों की कप्तानी करने का अनुभव है। ऐसे में केकेआर डी कॉक को कप्तान बना सकती थी।
2.रिंकू सिंह
टीम इंडिया के स्टार फिनिशर के रूप में पहचान बना चुके रिंकू सिंह की पहचान आईपीएल में केकेआर की टीम से ही हुई है। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में कई साल से खेल रहे रिंकू सिंह को आईपीएल 2025 के लिए रिटेन किया गया था। इसके बाद से माना जा रहा था कि वो इस टीम की कप्तानी के अच्छे विकल्प हो सकते हैं। लेकिन कप्तानी अजिंक्य रहाणे को दे दी गई। रिंकू सिंह अभी टीम इंडिया में टी20 के लिए स्थापित हो चुके हैं तो साथ ही वो यूपी की भी कप्तानी कर चुके हैं। ऐसे में भविष्य की योजना के तहत उन्हें कप्तानी देना ज्यादा सही हो सकता था।
1.वेंकटेश अय्यर
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेल चुके स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर को केकेआर की कप्तानी मिलने के आसार नजर आ रहे थे। लेकिन फ्रेंचाइजी ने टीम की कमान अजिंक्य रहाणे को सौंप दी। वहीं वेंकटेश अय्यर को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। मध्यप्रदेश के इस युवा खिलाड़ी को केकेआर ने मेगा ऑक्शन 2025 में एक बड़ा दांव लगाकर अपने पाले में किया। जिसका फायदा उठाते हुए उन्हें कप्तानी सौंपनी चाहिए थी। वेंकटेश अय्यर अभी काफी युवा हैं और वो केकेआर के लिए फ्यूचर कैप्टन साबित हो सकते थे।