3 young Indian players who became stars in a short time: भारतीय टीम में जगह बनाना आसान काम नहीं होता है, क्योंकि भारत देश में क्रिकेट खेलने वालों की तादाद काफी ज्यादा है। यहां पर प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कमी नहीं है और कई बार तो घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने के बावजूद खिलाड़ी बिना इंटरनेशनल लेवल पर खेले ही रिटायर हो जाते हैं। हालांकि, पहले की तुलना में अब युवा खिलाड़ियों के पास आईपीएल का मंच भी है, जिसके अच्छा प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम का दरवाजा खोला जा सकता है। इसका हालिया उदाहरण नितीश रेड्डी हैं, जिन्होंने आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कमाल का प्रदर्शन किया और फिर भारत की टी20 टीम में डेब्यू किया और अब टेस्ट टीम का भी हिस्सा हैं।
पिछले कुछ सालों में कई युवा खिलाड़ियों ने भारतीय टीम में जगह बनाई और इसमें से कुछ ने बड़ी जल्दी ही टीम इंडिया का स्टार बनने में कामयाबी हासिल कर ली। यहां स्टार से मतलब हमारा भारत की टीम में खास जगह बनाने से है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 युवा खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो कम समय में ही टीम इंडिया के स्टार बन गए हैं।
3. यशस्वी जायसवाल
घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए जबरदस्त प्रदर्शन करने के बाद, यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल में धमाल मचाया और राजस्थान रॉयल्स के लिए पिछले कुछ सीजन में जबरदस्त परफॉर्मर बनकर उभरे। इस प्रदर्शन का इनाम उन्हें पिछले साल मिला और टेस्ट टीम में उनकी एंट्री हो गई। अपने डेब्यू के बाद से जायसवाल ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और वह भारत की टेस्ट टीम में रेगुलर ओपनर बन चुके हैं। इसके अलावा बाएं हाथ का यह बल्लेबाज भारत के लिए टी20 टीम में भी लगातार खेल रहा है।
2. रिंकू सिंह
उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट में चमक बिखेरने वाले रिंकू सिंह को कड़े परिश्रम के बाद टीम इंडिया में जगह मिली और इसके पीछे आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए उनका प्रदर्शन अहम वजह रहा। रिंकू ने आईपीएल 2023 में केकेआर के लिए जमकर धमाल मचाया और फिर उन्हें अगस्त में आयरलैंड दौरे से टी20 इंटरनेशनल डेब्यू का मौका मिला। इसके बाद, वह पिछले साल ही दिसंबर में वह वनडे डेब्यू करने में भी कामयाब रहे। रिंकू ने अपने छोटे से करियर में खुद को भारत की टी20 टीम में पूरी तरह से स्थापित कर लिया है और वह एक अहम फिनिशर बन चुके हैं।
1. अर्शदीप सिंह
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने आईपीएल के सहारे टीम इंडिया में दस्तक दी। इस खिलाड़ी ने साल 2022 में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी और अब भारत की टी20 टीम के प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक बन चुके हैं। बेहद कम समय में उन्होंने बतौर तेज गेंदबाज भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने का कारनामा भी कर दिया है। जून में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भी अर्शदीप का प्रदर्शन कमाल का रहा था।