नितीश रेड्डी ने टेस्ट डेब्यू पर किया कमाल, भारत को शर्मनाक स्थिति से बचाया; फैंस ने की जमकर तारीफ

नितीश रेड्डी की जमकर तारीफ हो रही है (Photo Credit: Getty Images, X/@JohnyBravo183, @CricketSatire)
नितीश रेड्डी की जमकर तारीफ हो रही है (Photo Credit: Getty Images, X/@JohnyBravo183, @CricketSatire)

Fans praises Nitish Reddy for batting: पर्थ में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले टेस्ट में भारत की पोल खुल गई और खराब बल्लेबाजी के कारण टीम सिर्फ 150 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई। इसमें से 41 रन डेब्यूटांट नितीश रेड्डी के बल्ले से आए, जो अपना डेब्यू टेस्ट खेल रहे हैं। नितीश को एकमात्र पेस ऑलराउंडर के रूप में ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए चुना गया था और इसी वजह से उन्हें सीरीज के पहले ही मैच में डेब्यू का मौका मिल गया। इस युवा खिलाड़ी ने अभी अपने ऊपर दिखाए गए भरोसे को गलत साबित नहीं होने दिया और भारत के लिए मुश्किल स्थिति में शानदार बल्लेबाजी की। इसी वजह से उनकी काफी तारीफ भी हो रही है

Ad

नितीश रेड्डी को अपनी डेब्यू कैप विराट कोहली से मिली। कोहली खुद तो कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन नितीश ने अपने डेब्यू में कुछ हद तक दिखा दिया कि वह भारत के लिए टेस्ट में अहम साबित हो सकते हैं। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए नितीश ने काफी आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और 59 गेंदों में छह चौके व एक छक्के की मदद से 41 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने एक जबरदस्त ऊपर कट भी खेला, जिसकी तुलना सचिन तेंदुलकर के शॉट से भी की जा रही है। इस तरह नितीश ने अपनी पहली पारी में ही सभी को प्रभावित कर दिया है।

नितीश रेड्डी की पारी को लेकर सोशल मीडिया पर आई प्रतिक्रियाएं

Ad

(फैन ने सचिन तेंदुलकर के साल 2008 में वाका में खेले गए ऊपर कट और नितीश रेड्डी के अपर कट की तुलना की है।)

Ad
Ad

(नितीश कुमार रेड्डी के लिए क्या शानदार डेब्यू है! पर्थ में अपनी पहली पारी में भारत के लिए लीडिंग रन-स्कोरर- यह सिर्फ शुरुआत है!)

Ad

(नितीश रेड्डी की डेब्यू में यह एक शानदार पारी है।)

Ad

(नितीश रेड्डी। क्या डेब्यू है। टीम में सर्वोच्च स्कोरर। यदि उसे दूसरे छोर से सहयोग मिलता तो वह निश्चित रूप से अधिक रन बनाता।)

(नितीश रेड्डी बेहतरीन ऑलराउंडर हैं, उन्होंने आज जिस तरह से बल्लेबाजी की है, उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है, इस पिच पर भी बेहतरीन बल्लेबाज देखे गए हैं, उनकी तरह की बल्लेबाजी मैदान पर बहुत अच्छी है, आपने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की है, नितीश रेड्डी सर।)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications