IND vs AUS 1st Test: पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत कर रही है। दोनों टीमों के बीच ऑप्टस स्टेडियम में पहला मैच है और इसमें भारत ने एक बड़ा दांव खेला है। टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को लेकर काफी चर्चा हो रही थी और माना जा रहा था कि शायद नितीश रेड्डी ही सिर्फ डेब्यू करते नजर आएं लेकिन भारत ने आखिरी मौके पर बड़ा दांव खेला और नितीश के साथ-साथ हर्षित राणा को भी डेब्यू का मौका दिया है। इस तरह ये दोनों ही खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं। नितीश को विराट कोहली और हर्षित को रविचंद्रन अश्विन ने डेब्यू कैप दी।
भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं नितीश रेड्डी
नितीश रेड्डी की बात की जाए तो यह खिलाड़ी इस साल आईपीएल 2024 में अपने प्रदर्शन से सुर्खियों में आया। उससे पहले उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी अच्छा किया था लेकिन सब की नजर में आईपीएल के दौरान ही आए। नितीश ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बल्ले से जोरदार प्रदर्शन किया और फिर उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू का मौका भी मिला। नितीश ने अपने दूसरे ही टी20 में 74 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी और सभी को अपनी प्रतिभा का परिचय दे दिया था। इसके अलावा वह गेंदबाजी में भी अच्छा योगदान दे सकते हैं। इस खिलाड़ी के फर्स्ट क्लास करियर के आंकड़ों का जिक्र करें तो 23 मैचों में 779 रन बनाने के साथ ही 56 विकेट भी झटके हैं।
हर्षित राणा को पहली बार मिला है टीम इंडिया की जर्सी पहनने का मौका
वहीं बात की जाए हर्षित राणा की तो उनका भी हालिया प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में काफी अच्छा रहा है। हर्षित ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया, साथ ही वह बल्ले से भी योगदान देने में सक्षम हैं। इसका हालिया उदाहरण रणजी ट्रॉफी में देखने को मिला था। हर्षित काफी समय से व्हाइट बॉल में टीम इंडिया के साथ जुड़े थे लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं दिया गया लेकिन अब वह अपने करियर की शुरुआत टेस्ट से ऑस्ट्रेलिया में करेंगे। बताया जा रहा है कि टेस्ट टीम में उनके चयन के पीछे हेड कोच गौतम गंभीर की अहम भूमिका है। ऐसे में हर्षित पर अब अपने ऊपर दिखाए गए भरोसे को सही साबित करने का मौका होगा। हर्षित ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 10 मैचों में 43 विकेट झटके हैं और 469 रन भी बनाए हैं।