AUS vs IND Perth test India first inning score: पर्थ में चल रहे पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की पहली पारी सस्ते में निपट गई है। टॉस जीतकर भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इस मैच में शुभमन गिल अंगूठे की चोट के कारण उपलब्ध नहीं थे। केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करने वाली भारतीय टीम 150 के स्कोर पर ऑल आउट हुई है। भारत के लिए टेस्ट डेब्यू कर रहे नितीश रेड्डी ने सर्वाधिक 41 रनों का योगदान दिया। नितीश आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज भी रहे।
पहले सेशन में ही रहा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का दबदबा
पहली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंचे जायसवाल के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही और वह बिना खाता खोले मिचेल स्टार्क का शिकार बन गए। इसके बाद देवदत्त पडिक्कल भी 23 गेंद खेलकर खाता खोले बिना ही आउट हुए। विराट कोहली भी क्रीज पर पांव नहीं जमा सके और मात्र पांच रन बनाकर चलते बने।
केएल राहुल काफी अच्छी टच में दिख रहे थे, लेकिन उन्हें विवादित फैसले में आउट करार दिया गया। राहुल ने 74 गेंदों का सामना करते हुए 26 रनों की पारी खेली। पहले सेशन में ही चार विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बैकफुट पर भेज दिया। पहले चार विकेट जोश हेजलवुड और स्टार्क ने दो-दो करके आपस में बांटे।
ऋषभ पंत और नितीश रेड्डी ने संभाली पारी
दूसरा सेशन शुरु होते ही भारत ने वाशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरैल के विकेट जल्द गंवा दिए जिससे स्कोर 73-6 हो गया। यहां से डेब्यू कर रहे नितीश रेड्डी और ऋषभ पंत ने पारी संभालने का काम किया। दोनों ने मिलकर सातवें विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी की जिसका अंत पैट कमिंस ने पंत को आउट करके किया। पंत ने 37 रनों की पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया।
121 के स्कोर पर सातवां विकेट गंवाने के बाद भारत का स्कोर 128-8 हो गया था। इसके बाद बुमराह (8) और नितीश के बीच नौवें विकेट के लिए 16 रनों की साझेदारी हुई। यहां से नितीश ने रिस्क लेना शुरू किया जिसके कारण वह 41 के स्कोर पर कैच आउट हुए। निरीश ने 41 रनों की पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया।