पर्थ में टीम इंडिया के साथ हुई बेईमानी! क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने नहीं किया तकनीक का इस्तेमाल, राहुल के समर्थन में उतरे दिग्गज

KL Rahul Wicket third umpire wrong decision Cricket Australia Cheating Allegations
केएल राहुल को थर्ड अंपायर ने दिया गलत आउट! (Photo Credit:- Sportskeeda Facebook, Self Edited)

IND vs AUS KL Rahul Wrong Decision Third Umpire: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आगाज हो गया है। पर्थ में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है जिसमें टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। हालांकि, भारतीय टॉप ऑर्डर और शुरुआती मध्यक्रम बुरी तरह ध्वस्त हो गया। लेकिन केएल राहुल का विकेट चर्चा का विषय रहा। दरअसल थर्ड अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ ने उन्हें विकेटकीपर के हाथों आउट करार दिया लेकिन वीडियो जब सामने आए तो उन्हें देख पता लगा कि उनका बैट पैड में लगा था ना कि बॉल पर। इसको लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और अंपायर पर बेईमानी के आरोप लगने लगे।

Ad

आपको बता दें कि जब राहुल के बल्ले के करीब से गेंद गुजरी तो स्निको मीटर में कोई हरकत नहीं थी। लेकिन दूसरे एंगल से जब देखा गया तो पता लगा कि गेंद जब उनके बैट से नहीं बल्कि जब बैट पैड से लगा तब स्निकोमीटर में हरकत हुई। थर्ड अंपायर ने काफी जल्दबाजी में बिना तकनीक का इस्तेमाल किए और कई एंगल देखे बगैर ही अपना फैसला सुनाते हुए केएल राहुल को आउट करार दिया। इस फैसले के बाद भारत के कई पूर्व क्रिकेटर नाराज दिखे। इसके अलावा राहुल भी नाखुश थे।

Ad

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने की बेईमानी!

वहीं जब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से जुड़े एक अकाउंट से जब ट्विटर पर एक 360 डिग्री एंगल का वीडियो शेयर हुआ तो फैंस भड़क गए। उनका कहना था कि जब यह तकनीत थी तो इसका इस्तेमाल क्यों नहीं किया गया। यहीं से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और अंपायर पर बेईमानी के आरोप लगने लगे। भारतीय पूर्व क्रिकेटर्स वसीम जाफर, रॉबिन उथप्पा, मुरली कार्तिक ने भी इस पर सवाल उठाया कि थर्ड अंपायर ने बिना इंतजार किए ही फैसला ले लिया। फैंस भी इस पर बुरी तरह भड़क गए।

Ad

मैथ्यू हेडन भी हुए कंफ्यूज

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया 7 क्रिकेट ने एक वीडियो शेयर किया जिस पर मैथ्यू हेडन ने अपना विश्लेषण भी दिया। मगर पूर्व ऑस्ट्रिलयाई ओपनर भी कंफ्यूज दिखे। उन्होंने लिखा,'जब बॉल बैट के पास से गुजरी तो बल्ला पैड से दूर था। वहीं बाद में बैट पैड पर लगा तो क्या स्निको ने वो आवाज पिक करी? लेकिन हम मान रहे हैं कि बॉल बैट के बाहरी किनारे से लगी तो स्निको ने वो आवाज ली जो केस ही नहीं है।'

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications