केएल राहुल गलत फैसले का हुए शिकार? सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस; जमकर आए रिएक्शन 

Australia v India - Men
Australia v India - Men's 1st Test Match: Day 1 - Source: Getty

Social Media reactions on KL Rahul dismissial: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में ही टीम इंडिया की हालत खराब लग रही है। मैच के पहले सत्र में भारतीय बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला, जिसके कारण टीम इंडिया का स्कोर लंच तक 25 ओवर में ही 51/4 हो गया। भारत ने अपना चौथा विकेट केएल राहुल के रूप में गंवाया, जो काफी अच्छी तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन सत्र की समाप्ति से दो ओवर पहले उन्हें पवेलियन जाना पड़ा। राहुल ने 74 गेंदों में 26 रन की पारी खेली और मिचेल स्टार्क की गेंद पर आउट हुए। हालांकि, उन्हें जिस अंदाज में आउट दिया गया, उसको लेकर काफी ज्यादा चर्चा हो रही है।

Ad

दरअसल, भारत की पारी के 23वें ओवर की दूसरी गेंद को केएल राहुल ने डिफेंड करने का प्रयास किया लेकिन गेंद विकेटकीपर एलेक्स कैरी के दस्तानों में चली गई और ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कैच आउट की अपील हुई। मैदानी अंपायर ने आउट नहीं दिया तो ऑस्ट्रेलिया ने डीआरएस का सहारा लिया। रीप्ले देखने के बाद, तीसरे अंपायर ने राहुल को आउट दे दिया। हालांकि, स्निकोमीटर में जब गेंद के सम्पर्क होने को दिखाया गया, उसी समय राहुल का बल्ला उनके पैड से भी लगा था। इसी वजह से सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि तीसरे अंपायर को थोड़ा और समय लेकर कुछ और एंगल भी देखने चाहिए थे।

Ad

केएल राहुल को आउट दिए जाने के फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर आए रिएक्शन

Ad

(जब आपके पास रिव्यु करने के लिए इतने सारे एंगल हों तो आपको निर्णय लेने में जल्दबाजी करने की आवश्यकता नहीं है। खासकर यदि आप ऑन-फील्ड अंपायर की कॉल को पलट रहे हैं।)

Ad
Ad

(तीसरे अंपायर ने दूसरा एंगल मांगा जो प्रदान नहीं किया गया। मुझे लगता है कि वह एक और एंगल मांगेंगे क्योंकि वह पूरी तरह से सुनिश्चित नहीं थे और अगर ऐसा था तो उन्हने ऑन फील्ड नॉट आउट कॉल को क्यों पलट दिया? टेक्नोलॉजी के खराब उपयोग और उचित प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया।)

Ad

(क्या बकवास है, यह आउट नहीं है! इन अंपायरों को अपने दिमाग की जांच कराने की जरूरत है। केएल राहुल खुश नहीं होंगे; वह बहुत अच्छे लग रहे थे।)

(आपको केएल राहुल के लिए बुरा लग रहा होगा। वह बहुत ठोस लग रहा था। इतने सारे कैमरा एंगल होने के बावजूद उन्होंने आउट दे दिया।)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications