केएल राहुल ने पर्थ में फ्लॉप पारी के बावजूद बनाया खास रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में हासिल की बड़ी उपलब्धि 

Australia v India - Men
Australia v India - Men's 1st Test Match: Day 1 - Source: Getty

KL Rahul completes his 3000 test runs: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की शुरुआत हो चुकी है और इस बार पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर हो रही है। इस सीरीज का पहला मैच आज (22 नवंबर) से ही पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में शुरू हुआ है। मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का चयन किया है लेकिन उसकी शुरुआत खराब रही। हालांकि, एक छोर से विकेटों के सिलसिले के बीच केएल राहुल लगभग एक सत्र जमे रहे और उन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। हालांकि, लंच के करीब वह मिचेल स्टार्क की गेंद पर आउट हो गए और उनकी पारी का अंत 26 के निजी स्कोर पर हो गया। आउट होने से पहले राहुल ने एक खास उपलब्धि भी हासिल की और उन्होंने अपने टेस्ट करियर के 3000 रन पूरे कर लिए हैं।

Ad

केएल राहुल ने 3000 टेस्ट रन किए पूरे

दाएं हाथ के बल्लेबाज केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे मैच में 19 रन पूरे किए, उन्होंने 3000 टेस्ट रनों का आंकड़ा हासिल कर लिया। इस मैच से पहले राहुल के नाम 53 मैचों में 33.87 की औसत से 2981 रन दर्ज थे लेकिन अब वह अपने करियर के 54वें टेस्ट में 3000 से ज्यादा रन बना चुके हैं। अभी तक उनके बल्ले से आठ शतक और 15 अर्धशतक आए हैं। हालांकि, उनका करियर अभी तक उतार-चढ़ाव भरा ही रहा है और उनकी जगह पर लगातार सवाल उठते रहे हैं। बीच में उन्हें ड्रॉप भी कर दिया गया था और उन्होंने वापसी की लेकिन इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान चोटिल होकर कुछ महीनों के लिए बाहर हो गए थे।

राहुल को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका मिला। उन्हें सरफराज खान पर तरजीह दी गई लेकिन वह इसका खास फायदा नहीं उठा सके और उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक आया। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ राहुल बेंगलुरु में दोनों पारियों को मिलाकर सिर्फ 12 रन ही बना पाए थे और इसके बाद उन्हें ड्रॉप कर दिया गया था। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया में उन्हें रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी का फायदा मिला और इसी वजह से पर्थ में पारी की शुरुआत के लिए बतौर ओपनर चुना गया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications