आईपीएल 2023 में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले उत्तर प्रदेश के दिग्गज बल्लेबाज रिंकू सिंह को आगामी दिलीप ट्रॉफी के लिए सेंट्रल जोन टीम में शामिल किया गया है। वहीं तेज गेंदबाज शिवम मावी को सेंट्रल जोन का कप्तान बनाया गया है। दिलीप ट्रॉफी के अगले सीजन की शुरूआत 28 जून से होगी और इसके लिए सेंट्रल जोन टीम का ऐलान कर दिया गया है।
शिवम मावी की अगर बात करें तो उन्होंने उत्तर प्रदेश टीम के लिए 2018 से लेकर अभी तक कुल 12 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 2022/23 के रणजी ट्रॉफी सीजन में 16.78 की औसत से 19 विकेट चटकाए थे। वो पहली बार दिलीप ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे। पिछली बार उनका चयन सेंट्रल जोन टीम में नहीं हुआ था।
आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह और ध्रुव जुरेल को भी इस टीम में जगह मिली है। इन दोनों का परफॉर्मेंस आईपीएल में काफी जबरदस्त रहा था। रिंकू सिंह ने एक ही ओवर में पांच छक्के लगाकर तहलका मचा दिया था और ध्रुव जुरेल ने भी राजस्थान रॉयल्स के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। उत्तर प्रदेश के लेफ्ट ऑर्म स्पिनर सौरभ कुमार टीम के मेन गेंदबाज होंगे। उन्होंने अभी तक 60 फर्स्ट क्लास मैचों में 25.22 की औसत से 248 विकेट्स लिए हैं।
दिलीप ट्रॉफी के आयोजन से ही भारत के डोमेस्टिक सीजन का आगाज हो जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल छह टीमें हिस्सा ले रही हैं और ये नॉकआउट फॉर्मेट पर आधारित है। इस बार ये सीजन 28 जून से लेकर 16 जुलाई तक खेला जाएगा। हालांकि अभी तक पूरे शेड्यूल और वेन्यू का ऐलान नहीं हुआ है। बीसीसीआई जल्द ही इसका भी ऐलान कर सकती है।
दिलीप ट्रॉफी के लिए सेंट्रल जोन की पूरी टीम इस प्रकार है
शिवम मावी (कप्तान), विवेक सिंह, हिमांशु मंत्री, कुणाल चंदेला, शुभम शर्मा, अमनदीप खरे, रिंकू सिंह, अक्षय वाडकर, उपेंद्र यादव (उप कप्तान), ध्रुव जुरेल, सौरभ कुमार, मानव साथर, सारांश जैन, आवेश खान और यश ठाकुर।