रिंकू सिंह ने बनवाया टैटू, लिखवाई यह खास बात; शाहरुख खान से भी है कनेक्शन

रिंकू सिंंह
रिंकू सिंंह की तस्वीरें (photo credit: instagram/rinkukumar12)

Rinku Singh new tattoo: भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए स्टार रिंकू सिंह मैदान पर अपने खेल के लिए तो सुर्खियां बटोरते ही हैं, वहीं मैदान से बाहर भी उनकी कई बातें अक्सर वायरल होती रहती हैं। हाल ही यूपी टी20 लीग और दलीप ट्रॉफी में खेलने के बाद, रिंकू खाली समय का मजा उठा रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली आगामी टी20 सीरीज में रिंकू का नजर आना लगभग तय है लेकिन उससे पहले वह अपने टीम के वरिष्ठ साथी और सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ियों के टैटू क्लब में शामिल हो चुके हैं। आप सभी ने अक्सर देखा होगा कि विराट और हार्दिक के हाथ में काफी टैटू बने हुए हैं, अब रिंकू ने भी अपने हाथ पर खास टैटू बनवा लिया है।

रिंकू के टैटू का SRK कनेक्शन

रिंकू सिंह ने अपने हाथ पर जो टैटू बनवाया है, उसमें एक खास बात लिखी है। रिंकू के इस टैटू का कनेक्शन बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरूख खान से भी है। अब आप सोच रहे होंगे कि शाहरुख का क्रिकेटर के टैटू से क्या कनेक्शन है। दरअसल, आईपीएल 2024 में जब कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम चैंपियन बनी थी तो उसके मालिक शाहरुख ने रिंकू को मैदान पर गले लगाया था। उस वक्त बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के मुंह से "God's plan baby" निकला था, तब से ये शब्द काफी वायरल हो गए।

अब इन्हीं शब्दों का रिंकू सिंह ने टैटू कराया है। उन्होंने अपने टैटू में लिखवाया है, 'God's plan'। रिंकू के इन शब्दों का उस समय भी काफी इस्तेमाल हुआ था, जब विराट कोहली को साल 2023 के लिए आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर की ट्रॉफी मिली थी। रिंकू को अक्सर विराट के साथ बातचीत करते, प्रेरणा लेते और मौका मिलने पर मस्ती करते हुए भी देखा जा चुका है।

कब होगी रिंकू की वापसी?

रिंकू सिंह हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा थे। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने उस सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया था। अब रिंकू 6 अक्टूबर से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज में नजर आने की पूरी उम्मीद है। हालांकि, सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान होना अभी बाकी है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now