Sri Lanka vs India Rinku Singh: भारतीय टीम इन दिनों श्रीलंका के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया गया है। वहीं सीरीज के पहले मैच से पहले सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह की आपस में बातचीत हुई। इस बातचीत का एक मजेदार किस्सा रिंकू सिंह ने अब बताया है। वो किस्सा सूर्यकुमार यादव के बल्ले को लेकर था क्योंकि बीते कुछ दिनों पहले रिंकू सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी लगाकर सूर्या से उनका बल्ला मांगा था।
क्या रिंकू को मिला सूर्या का बल्ला?
एक वीडियो में जब रिंकू सिंह से पूछा गया कि क्या उनका सूर्यकुमार का बल्ला मिला तो उन्होंने जवाब दिया कि नहीं अभी तक उनको बल्ला नहीं मिला है, लेकिन वो विराट कोहली द्वारा दिए गए बल्ले का इस्तेमाल कर रहे हैं। रिंकू ने जब इंस्टाग्राम पर सूर्या से बल्ला मांगा उसके बाद श्रीलंका पहुंचने के बाद कप्तान सूर्या ने रिंकू के साथ एक फोटो शेयर की। इस फोटो के कैप्शन में सूर्या ने लिखा कि
ठीक है बैट ले लेना
श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया में शामिल रिंकू
रिंकू सिंह के लिए आईपीएल 2024 कुछ खास नहीं गया था। जिसके बाद उनको टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली थी, हालांकि जिम्बाब्वे दौरे के लिए रिंकू सिंह को टीम में शामिल किया गया था। ये दौरा रिंकू के लिए अच्छा रहा था। इस दौरे पर रिंकू ने चार पारियों में 60 रन बनाए थे। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 48 रन था। जिसके बाद अब रिंकू को श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है। जिसके बाद अब रिंकू टी20 सीरीज में धमाल मचाने के लिए तैयार है।
टी20 सीरीज में कप्तान होंगे सूर्यकुमार यादव
श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान होने से पहले उम्मीद लगाई जा रही थी कि टी20 टीम का कप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया जाएगा, लेकिन कप्तान के तौर पर सूर्या नए हेड कोच और सेलेक्टर की पहली पसंद बने। जिसके बाद अब सूर्या टी20 सीरीज में टीम इंडिया के कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।