Rinku Singh Preparation for IPL 2025: मौजूदा समय में विश्व के कई देशों में टी20 लीग्स खेली जा रही हैं। लेकिन फैंस को जिस लीग के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार रहता है, वो आईपीएल है। ये दुनिया की सबसे कामयाब और महंगी टी20 लीग है। यही वजह है कि इसके अब तक 17 सीजन खेले जा चुके हैं। IPL का अगला सीजन इसी साल 21 मार्च से शुरू होग, जिसके लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह ने अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है।
बता दें कि बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ हुई पांच मैचों की टी20 सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे, जिसमें उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं निकली थी। उन्होंने तीन मैचों में 39 रन बनाए थे। IPL 2025 से पहले रिंकू अपनी खोई हुई लय हासिल करने के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं।
IPL 2025 की तैयारी में जुटे रिंकू सिंह
रिंकू सिंह मुंबई में आईपीएल के अगले एडिशन की लिए तैयारी कर रहे हैं। उनके प्रैक्टिस सेशन की तस्वीरें केकेआर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि रिंकू अपनी बल्लेबाजी पर काम कर रहे हैं।
फ्रेंचाइजी ने पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा,
मुंबई में हसल मोड ऑन।
IPL 2023 में बल्ले से धमाल मचाने वाले रिंकू सिंह आईपीएल के 17वें सीजन में ज्यादा कुछ कमाल नहीं दिखा पाए थे। उनसे जिस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद थी, वो उस पर खरे नहीं उतरे थे। इस युवा बल्लेबाज ने 14 मुकाबले खेले थे और 18.67 की औसत से 168 रन बनाए थे, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 26 रन रहा।
हालांकि, रिंकू सिंह की टीम केकेआर का प्रदर्शन काफी जोरदार रहा था। टीम ने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को मात देकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। इस तरह केकेआर आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम बनी।
IPL 2025 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के स्क्वाड में 21 खिलाड़ी शामिल हैं। इसमें वरुण चक्रवती, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन जैसे कई धाकड़ खिलाड़ी शामिल हैं। आईपीएल के आगामी सीजन में भी केकेआर की कोशिश ट्रॉफी पर कब्जा जमाने की होगी।