Fans reaction on Suryakumar Yadav and Rinku Singh Bowling: पल्लेकेले में हुए तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका (SL vs IND) के खिलाफ जबरदस्त जीत हासिल की। दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले का नतीजा सुपर ओवर के जरिए आया। भारत की इस जीत के हीरो कप्तान सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह रहे, जिन्होंने अपनी गेंदबाजी के जरिए टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
दरअसल, टीम इंडिया ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 138 रन का टारगेट रखा था। 18 ओवरों के बाद श्रीलंका को जीत के लिए 9 रन की जरूरत थी। इसके बाद कप्तान सूर्या ने रिंकू सिंह को 19वां ओवर करने के लिए बुलाया। रिंकू ने पहली बार टी20 इंटरनेशनल में गेंदबाजी करते हुए महज 3 रन देते हुए दो विकेट झटके।
इसके बाद भारत की जीत की उम्मीदें कायम हो गईं। 20वां फिर कप्तान सूर्या खुद करने आए और उन्होंने लगातार दो गेंदों में दो विकेट झटके। आखिरी ओवर में भारतीय कप्तान ने 6 रन दिए और दो विकेट हासिल किए। इस तरह स्कोर लेवल हो गया और फिर सुपर ओवर में टीम इंडिया ने आसानी से मैच जीत लिया। सूर्या और रिंकू की बेहतरीन गेंदबाजी ने फैंस को अपना दीवाना बना लिया और सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिएक्शंस देखने को मिल रहे हैं।
सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह की गेंदबाजी को लेकर आए रिएक्शंस पर एक नजर
(मुझे सूर्यकुमार यादव में एमएस धोनी की कप्तानी की झलक मिल रही है। वह निश्चित रूप से सबसे सफल भारतीय कप्तानों में से एक बनेंगे।)
(रिंकू और सूर्या ने 2 ओवर में 9 रन बचाए और 2-2 विकेट लिए, श्रीलंका की तरफ से यह क्या था?)
(इतिहास याद रखेगा कि रिंकू सिंह और स्काई ने जीजी युग में 2 ओवर में 9 रन बचाए थे।)
(गेंदबाजी के लिए बहुत सारे विकल्प हैं - आवेश खान, खलील, सिराज, बुमराह, अर्शदीप, मुकेश कुमार। आप किसे चुनेंगे? गौतम गंभीर- रियान पराग, स्काई और रिंकू सिंह)
(सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह, जिन्होंने टी20 मैचों में पहले कभी गेंदबाजी नहीं की थी, श्रीलंका के खिलाफ दो ओवर में नौ रन बचाए, दो-दो विकेट लिए हैं और मैच का नतीजा सुपर ओवर से आएगा। पागलपन)
(श्रीलंका को 12 गेंदों में 9 रन चाहिए थे, तब सूर्य कुमार यादव और रिंकू सिंह गेंदबाजी करने आए और 8 रन देकर 4 विकेट चटकाए।)