Vijay Hazare Trophy 2024/25: विजय हजारे ट्रॉफी 2024/25 में आज छठे राउंड के मुकाबले खेले गए। इस दौरान कुछ खिलाड़ियों ने अपने जबरदस्त फॉर्म को जारी रखते हुए शानदार पारियां खेलीं। वहीं, रिंकू सिंह की अगुवाई वाली टीम उत्तर प्रदेश को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। हालांकि, मुंबई की कप्तानी कर रहे श्रेयस अय्यर ने कमाल की बल्लेबाजी की और टीम को जीत दिलाई। लेकिन सूर्यकुमार यादव का बल्ला फिर से शांत रहा।
करुण नायर की वजह से हारी रिंकू सिंह की टीम
ग्रुप डी में उत्तर प्रदेश का सामना विदर्भ के साथ हुआ। इस मुकाबले में करुण नायर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले खेलते हुए उत्तर प्रदेश ने पूरे ओवर खेलने के बाद 8 विकेट खोकर 307 रन बनाए थे। यूपी की ओर से सबसे अधिक रन समीर रिजवी ने बनाए। उन्होंने 82 गेंदों पर 5 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 105 रन बनाए। कप्तान रिंकू सिर्फ 6 रन का योगदान दे पाए।
टारगेट का पीछा करते हुए विदर्भ के बल्लेबाजों की ओर से जोरदार प्रदर्शन देखने को मिला। कप्तान करुण नायर ने यूपी के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। यश राठौड़ ने भी बखूबी उनका साथ निभाया। यश के बल्ले से 140 गेंदों पर 138* रन आए, जिसमें 15 चौके और 1 छक्का शामिल था। वहीं, नायर ने 112 रन बनाए। इन पारियों की मदद से विदर्भ ने इस टारगेट को 47.2 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इस तरह रिंकू सिंह की टीम 8 विकेट से मैच हारी।
सूर्यकुमार यादव लगातार दूसरे मैच में हुए डक पर आउट
ग्रुप सी में मुंबई की भिड़ंत पुदुचेरी से हुई। इस मैच में श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। मुंबई ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 290 रन बनाए। मुंबई की तरफ से कप्तान अय्यर ने कमाल की बल्लेबाजी की और 133 गेंदों पर नाबाद 137 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 16 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के ठोके।
वहीं, टीम के दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव लगातार दूसरे मैच में खाता खोलने में विफल रहे। लक्ष्य का पीछा करते हुए पुदुचेरी की पूरी टीम 28वें ओवर में 127 रन पर सिमट गई थी। इस तरह मुंबई इस मैच को 163 रन के बड़े अंतर से जीतने में सफल हुई।