MS Dhoni की तरह रिंकू सिंह भी छक्का लगाकर भारत को वर्ल्ड कप जिताएंगे, सुरेश रैना का हालिया बयान हुआ वायरल

रिंकू सिंह को लेकर बड़ा बयान आया सामने
रिंकू सिंह को लेकर बड़ा बयान आया सामने

Suresh Raina on Rinku Singh : युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली है। उन्हें ट्रैवलिंग रिजर्व में रखा गया है। रिंकू सिंह को भारतीय टीम में जगह नहीं मिलने को लेकर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। इसी बीच सुरेश रैना का एक बयान वायरल हो रहा है, जिसमें वो कहते दिखाई दे रहे हैं कि अगर टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतेगी तो रिंकू सिंह ही एम एस धोनी की तरह छक्का लगाकर भारत को वर्ल्ड कप जिताएंगे।

Ad

दरअसल वर्ल्ड कप टीम के ऐलान से पहले रिंकू सिंह को लेकर काफी चर्चा हो रही थी। सबको लग रहा था कि उनका चयन भारतीय टीम में जरुर होगा लेकिन उन्हें 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली है। रिंकू सिंह की जगह चयनकर्ताओं ने शिवम दुबे पर भरोसा जताया है, जो इस समय आईपीएल 2024 में बल्ले से लगातार धमाकेदार पारियां खेल रहे हैं। रिंकू सिंह का नाम नहीं देखकर कई क्रिकेट दिग्गज और फैंस को हैरानी हुई है।

वहीं इसी बीच सुरेश रैना का एक बयान सामने आया है। उन्होंने लल्लनटॉप के साथ इंटरव्यू में रिंकू सिंह को लेकर कहा था,

रिंकू सिंह ये लड़का मेरा फेवरिट है। इसको मैंने काफी नजदीक से देखा है और इसका जो ग्राफ आगे बढ़ा है, ये भगवान का वरदान है। आने वाले समय में जब इंडियन टीम वर्ल्ड कप जीतेगी तो रिंकू सिंह के बैट से ही छक्का लगेगा और भारत की टीम वर्ल्ड कप का टाइटल जीतेगी। जब टीम फंसी हुई होगी तो रिंकू सिंह संकटमोचक की भूमिका निभाएंगे। हमने 2011 में एम एस धोनी का छक्का देखा था, 2007 में युवराज सिंह का छक्का देखा था और रिंकू सिंह भी आईसीसी के वर्ल्ड कप में कुछ ऐसा ही करेंगे।

रिंकू सिंह ने भारत के लिए डेब्यू के बाद से मिले हर मौके को अच्छी तरह से भुनाया है। उन्होंने भारतीय टीम के लिए लगातार रन बनाए हैं। अभी तक अपने करियर में उन्होंने 15 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 356 रन बनाए हैं। बाएं हाथ का बल्लेबाज वर्ल्ड कप के दौरान बतौर ट्रैवलिंग रिज़र्व टीम के साथ रहेगा। ऐसे में अगर कोई भी खिलाड़ी चोटिल होता है तो उस स्थिति में उन्हें टीम में शामिल होने का मौका मिल सकता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications