T20 World Cup टीम में जगह नहीं मिलने पर टूटा रिंकू सिंह का दिल, पिता ने बयां किया अपने बेटे का दर्द 

India v Australia - T20I Series: Game 4
वर्ल्ड कप टीम में रिंकू सिंह को नहीं मिला मौका

Rinku Singh's father reaction: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में अगले महीने से होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए मंगलवार को भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का ऐलान कर दिया गया। भारतीय टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो पहली बार वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं इन खिलाड़ियों के बीच रिंकू सिंह को स्क्वाड में जगह नहीं मिली, जिसकी काफी चर्चा भी हो रही है। रिंकू को भारत के 15 सदस्यीय स्क्वाड के बजाय रिज़र्व खिलाड़ी के तौर पर चुना गया है। भारतीय टीम में जगह नहीं मिलने से यह युवा खिलाड़ी काफी उदास हैं। इसका खुलासा खुद रिंकू के पिता ने किया है।

Ad

भारतीय टीम के ऐलान के बाद भारत 24 ने स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह के पिता खानचंद्र सिंह का इंटरव्यू लिया। इंटरव्यू में रिंकू के पिता ने दुख जाहिर करते हुए कहा, "उम्मीदें तो बहुत थी, हम मिठाई और पकौड़े लेकर आए थे। सोचा था वह XI में खेलगा। इसलिए थोड़ा दुख भी है। उसका दिल टूटा है। उसने अपनी मां से बात की और बताया कि मेरा नाम अंतिम 11 और 15 में नहीं है। हालांकि मैं वहां जा रहा हूं।"

Ad

भारतीय चयनकर्ताओं द्वारा चुनी गई टी20 वर्ल्ड कप टीम में रिंकू सिंह का नाम नहीं देखकर कई क्रिकेट दिग्गज और फैंस को हैरानी हुई है। रिंकू की जगह चयनकर्ताओं ने शिवम दुबे पर भरोसा जताया है, जो इस समय आईपीएल 2024 में बल्ले से लगातार धमाकेदार पारियां खेल रहे हैं।

रिंकू सिंह ने भारत के लिए डेब्यू के बाद से मिले हर मौके को अच्छी तरह से भुनाया है। उन्होंने भारतीय टीम के लिए बल्ले से लगातार रन बनाए हैं। अपने करियर में उन्होंने 15 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 356 रन बनाए हैं।

बाएं हाथ का बल्लेबाज वर्ल्ड कप के दौरान बतौर ट्रैवलिंग रिज़र्व टीम के साथ रहेगा। ऐसे में अगर कोई भी खिलाड़ी चोटिल होता है तो उस स्थिति में उन्हें टीम में शामिल होने का मौका मिल सकता है। बता दें कि रिंकू सिंह की बल्लेबाजी फैंस को काफी पसंद आती है। वह मैच फिनिशर के रूप में काफी मशहूर हैं। उनको टीम में शामिल नहीं किए जाने से फैंस भी काफी निराश हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications