Rinku Singh Selection : रिंकू सिंह को भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिलने को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि रिंकू सिंह अगर इस वक्त भारत की 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा नहीं हैं तो इसकी एक बड़ी वजह ये है कि केकेआर ने उनको इस सीजन उतना बल्लेबाजी के मौके ही नहीं दिए।
आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले उत्तर प्रदेश के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह ने पिछले एक साल में टी20 इंटरनेशनल में काफी उम्दा प्रदर्शन किया है। इसके बावजूद उनका नाम मुख्य स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया। उनकी जगह पर चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से इस सीजन शानदार प्रदर्शन करने वाले शिवम दुबे को मौका दिया गया है।
आकाश चोपड़ा के मुताबिक रिंकू सिंह कुछ समय पहले तक हर किसी की टीम में थे लेकिन उन्हें अचानक बाहर कर दिया गया और इसकी वजह केकेआर टीम भी है। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा ने कहा,
रिंकू सिंह को टीम में शामिल नहीं करना काफी चौंकाने वाला फैसला है। मुझे लगा कि उनको ड्रॉप ही नहीं किया जा सकता है। जब हम 6 महीने पहले टीम बनाते थे तो ऐसा लगता था कि जब भी आप प्लेइंग इलेवन तैयार करेंगे तो उसमें पहला नाम रिंकू सिंह का ही होगा। इसके बाद आप सोचते थे कि रिंकू और यशस्वी एकसाथ खेल सकते हैं या नहीं। किसी ने कभी नहीं सोचा था कि रिंकू सिंह इस टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वो टीम का हिस्सा क्यों नहीं हैं। इसका एक कारण ये भी हो सकता है कि केकेआर ने इस सीजन उनको बल्लेबाजी के लिए ज्यादा मौके ही नहीं दिए।
आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की टीम का ऐलान हो गया है। कई दिग्गज खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है तो कई ऐसे भी खिलाड़ी रहे जो 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं बना पाए। रिंकू सिंह रिजर्व टीम का हिस्सा हैं और इसी वजह से उनके अभी भी 15 सदस्यीय टीम में आने की उम्मीद है। 25 मई को आखिरी फेरबदल किया जा सकता है।