India Probable Playing XI : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की टीम का ऐलान हो गया है। कई दिग्गज खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है तो कई ऐसे भी खिलाड़ी रहे जो 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं बना पाए। जिन प्लेयर्स को टीम में चुना गया है, उसके आधार पर हम आपको बताते हैं कि किन-किन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है।
ओपनर्स
टी20 वर्ल्ड कप में ओपनर के तौर पर कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ही नजर आएंगे। इससे पहले विराट कोहली को लेकर भी कहा जा रहा था कि वो ओपन करेंगे लेकिन यशस्वी जायसवाल के चयन के बाद ये साफ हो गया है कि वही ओपन करेंगे।
मिडिल ऑर्डर
टीम इंडिया के लिए मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव खेलते हुए नजर आएंगे। विराट कोहली तीसरे नंबर पर तो सूर्यकुमार यादव चौथे नंबर की पोजिशन पर खेलेंगे। इन दोनों की भूमिका काफी अहम रहने वाली है।
विकेटकीपर
विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत का चयन हो सकता है। संजू सैमसन भी टीम में हैं लेकिन बाएं हाथ का होने की वजह से ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में पहले मौका मिल सकता है।
ऑलराउंडर्स
हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा को ऑलराउंडर के तौर पर टीम में जगह मिल सकती है। ये दोनों ही खिलाड़ी तीनों ही डिपार्टमेंट में अपना योगदान देने में सक्षम हैं। ऐसे में इनको प्लेइंग इलेवन में जगह जरुर मिलेगी।
स्पिनर्स
यूएसए और वेस्टइंडीज में पिचें स्पिनर्स के लिए मददगार हो सकती हैं और इसी वजह से कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल दोनों को एकसाथ खिलाया जा सकता है। साथ में रविंद्र जडेजा भी रहेंगे तो कुल मिलाकर तीन स्पिनर्स के साथ टीम इंडिया मैदान में उतर सकती है।
तेज गेंदबाज
फास्ट बॉलर के तौर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज पहली पसंद हो सकते हैं। अर्शदीप सिंह का भी सेलेक्शन हुआ है लेकिन शुरुआती मैचों में जहां तक है बुमराह और सिराज को ही खिलाया जाएगा।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह