Australia Cricket Team : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है। मिचेल मार्श को टीम का कप्तान बनाया गया है और कई धाकड़ प्लेयर्स को टीम में जगह मिली है। ट्रैविस हेड और डेविड वॉर्नर को सलामी बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया गया है। इसके अलावा जोश इंग्लिस भी टीम का हिस्सा हैं।
ऑस्ट्रेलिया की इस टीम में स्टीव स्मिथ को शामिल नहीं किया गया है। उनको लेकर पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि शायद उनका चयन टीम में नहीं होगा और ऐसा ही हुआ। कंगारु टीम ने उन प्लेयर्स पर ज्यादा जोर दिया है जो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं और इसी वजह से स्टीव स्मिथ को जगह नहीं मिली है।
मार्कस स्टोइनिस जो ऑस्ट्रेलिया के कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा नहीं थे, उन्हें भी टीम में जगह मिली है। इसकी वजह ये है कि स्टोइनिस का आईपीएल में परफॉर्मेंस काफी जबरदस्त रहा है। टीम सेलेक्शन से ठीक पहले उन्होंने बेहतरीन शतकीय पारी खेल लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत दिलाई थी और इसी वजह से उनकी दावेदारी काफी मजबूत हो गई।
कैमरन ग्रीन और ग्लेन मैक्सवेल का चयन भी ऑस्ट्रेलिया की टी20 वर्ल्ड कप टीम में हुआ है। हालांकि इन दोनों प्लेयर्स का परफॉर्मेंस हालिया आईपीएल में अच्छा नहीं रहा है। एश्टन एगर और एडम जैम्पा टीम के दो प्रमुख स्पिनर होंगे। वहीं तेज गेंदबाजों में तीनों प्रमुख खिलाड़ियों को जगह मिली है। पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुजड टीम का हिस्सा हैं। नाथन एलिस को भी टीम में शामिल किया गया है।
इस टीम में जेक फ्रेजर मैक्गर्क का चयन नहीं हुआ है। उन्होंने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए काफी बेहतरीन खेल दिखाया है। उन्होंने कई तूफानी पारियां खेली हैं लेकिन इसके बावजूद उनका चयन नहीं हुआ है। ऐसे में ये काफी चौंकाने वाला फैसला कहा जा सकता है। हालांकि अगर ओवरऑल देखें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम अच्छी दिखाई दे रही है। टीम में ज्यादातर वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने 2023 के वर्ल्ड कप में टीम को चैंपियन बनाया था।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम इस प्रकार है
मिचेल मार्श (कप्तान), डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू वेड, टिम डेविड, मार्कस स्टोइनिस, कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, एश्टन एगर, एडम जैम्पा, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और नाथन एलिस।