Afghanistan Team : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अफगानिस्तान टीम का ऐलान हो गया है। इस टीम का कप्तान राशिद खान (Rashid Khan) को बनाया गया है। जबकि दो नए खिलाड़ियों को भी टीम में जगह दी गई है। अफगानिस्तान ने 19 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद इशाक को अपनी टीम में शामिल किया है, जिन्होंने इसी साल अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। इसके अलावा नानगयाल खारोटी, जो 20 साल के लेफ्ट ऑर्म स्पिन ऑलराउंडर हैं उन्हें भी अफगानिस्तान की टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह मिली है।
अफगानिस्तान की इस टीम में रहमानुल्लाह गुरबाज टीम के मेन विकेटकीपर होंगे। उनके अलावा इब्राहिम जादराण और नजीबुल्लाह जादराण का भी चयन किया गया है। दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद नबी भी टीम का हिस्सा हैं, जो इस वक्त आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं। अजमतुल्लाह ओमरजई का भी चयन हुआ है। उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 के दौरान जबरदस्त प्रदर्शन किया था।
टीम में स्पिनर के तौर पर मुजीब उर रहमान और नूर अहमद को सेलेक्ट किया गया है। इसके अलावा राशिद खान टीम के मेन स्पिनर होंगे। नवीन उल हक और फजलहक फारुखी भी टीम का हिस्सा होंगे। कुल मिलाकर टीम में 6 ऑलराउंडर खिलाड़ियों को जगह मिली है और इसी वजह से अफगानिस्तान की टीम काफी मजबूत लग रही है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अफगानिस्तान की पूरी टीम
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादराण, नजीबुल्लाह जादराण, मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर),, अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नईब, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नानगयाल खारोटी, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन उल हक, फजलहक फारुखी और फरीद अहमद मलिक।
आपको बता दें कि अफगानिस्तान के कई खिलाड़ी इस वक्त आईपीएल में खेल रहे हैं। इनमें से कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहा है तो कुछ प्लेयर्स का परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं रहा है। राशिद खान इस सीजन उतना बेहतर खेल नहीं दिखा पाए हैं। हालांकि तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने जरुर प्रभावित किया है। नूर अहमद का भी परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान अफगानिस्तान की टीम किस तरह का प्रदर्शन करती है। ओवरऑल टीम इस वक्त काफी संतुलित दिखाई दे रही है।