क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी सीरीज को एक बार फिर से पोस्टपोन कर दिया है। दोनों ही देशों के बीच अगस्त में आईसीसी के फ्यूचर टूर प्रोग्राम के तहत तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी थी। हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने तालिबान के शासन में महिलाओं और लड़कियों के मानवाधिकारों के उल्लंघन की बात कहते हुए इस सीरीज को पोस्टपोन कर दिया है।
ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच इस टी20 सीरीज की मेजबानी अफगानिस्तान के पास थी। सीरीज के तीनों ही मैच यूएई में खेले जाने थे लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने खेलने से इंकार कर दिया है। तालिबान के सत्ता में आने के बाद से ये तीसरी बार है जब ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज रद्द की है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने तीसरी बार अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज की रद्द
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले नवंबर 2021 में होबार्ट में होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया था। इसके बाद 2023 में तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी ऑस्ट्रेलिया ने खेलने से इंकार कर दिया था।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान जारी कर अपने इस फैसले की जानकारी दी। उन्होंने अपने बयान में कहा,
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को सरकार की तरफ से एडवाइजरी मिली है कि अफगानिस्तान में महिलाओं और लड़कियों की हालत लगातार खराब होती जा रही है। इसी वजह से हम अपने उस पुराने फैसले पर कायम हैं और हमने अफगानिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज को पोस्टपोन कर दिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पूरी दुनिया में महिलाओं के क्रिकेट में हिस्सा लेने का समर्थन करती है। बोर्ड आईसीसी और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ मिलकर काम करेगा कि फ्यूचर में किस तरह से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज की बहाली की जाए।
आपको बता दें कि तालिबान ने सत्ता में आने के बाद अफगानिस्तान में महिलाओं और लड़कियों की शिक्षा और नौकरी पर रोक लगा दी थी। इसके विरोधी में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान टीम के खिलाफ खेलने से इंकार कर दिया था और वो अभी भी इस पर कायम हैं।