3 मौके जब ऋषभ पंत ने मुश्किल स्थिति में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को दिलाई जीत 

ऋषभ पंत शॉट खेलते हुए(Photo: BCCI)
ऋषभ पंत शॉट खेलते हुए(Photo: BCCI)

#) 101 रन vs इंग्लैंड, अहमदाबाद टेस्ट 2021

ऋषभ पंत vs इंग्लैंड (Photo: BCCI)
ऋषभ पंत vs इंग्लैंड (Photo: BCCI)

भारत और इंग्लैंड के बीच 4 मार्च से अहमदाबाद में सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट खेला गया था। भारत को अगर आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनानी थी, तो टीम को इस मैच में हार हालत में हार से बचना था।

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रन बनाए और एक समय भारतीय टीम का स्कोर 146-6 हो गया था और टीम काफी मुश्किल स्थिति में पहुंच गई थी। यहां से पंत ने पहले संयम दिखाया और सेट होने के बाद शानदार बल्लेबाजी भी करके दिखाई। पंत ने वॉशिंगटन सुंदर के साथ 113 रनों की अहम साझेदारी की और भारत को बढ़त दिलाई।

पंत ने 118 गेंदों में 13 चौके और दो छ्क्कों की मदद से 101 रन बनाए। भारत ने अपनी पहली पारी में 365 रन बनाए और इंग्लैंड को दूसरी पारी में 135 रनों पर ऑलआउट करते हुए इस मैच को एक पारी और 25 रनों से जीता। पंत को उनकी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now