3 मौके जब ऋषभ पंत ने मुश्किल स्थिति में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को दिलाई जीत 

ऋषभ पंत शॉट खेलते हुए(Photo: BCCI)
ऋषभ पंत शॉट खेलते हुए(Photo: BCCI)

#) 89* रन vs ऑस्ट्रेलिया, गाबा 2021

ऋषभ पंत vs ऑस्ट्रेलिया
ऋषभ पंत vs ऑस्ट्रेलिया

ऋषभ पंत से अगर उनके करियर की सबसे यादगार पारी पूछी जाएगी, तो निश्चित ही वो भी इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में खेली गई पारी का नाम सबसे पहले लेंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया। दोनों ही टीमें इस मैच में 1-1 की बराबरी पर आई थी।

भारतीय टीम को आखिरी पारी में जीतने के लिए 338 रनों का लक्ष्य मिला था और मैच के आखिरी दिन ऐसे लक्ष्य बहुत ही मुश्किल ही चेस होते हैं। हालांकि 167-3 के स्कोर पर पंत बल्लेबाजी करने आए और इस समय मैच किसी भी तरफ जा सकता था।

पंत ने यहां से एक छोर संभाले रखा और छोटी-छोटी साझेदारी करते हुए भारत को लक्ष्य के करीब पहुंचाया। मैच में एक समय ऐसा भी आया जब टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवा दिए, जिसके बाद पूरा दबाव पंत पर आ गया था।

हालांकि पंत ने संयम बरता और 138 गेंदों में 9 चौके और एक छक्के की मदद से 89* रनों की बेहतरीन पारी खेलते हुए भारत को 3 विकेट से ऐतिहासिक जीत दिलाई। पंत को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था और भारत ने सीरीज को भी 2-1 से जीता।

Quick Links

App download animated image Get the free App now