"लगभग एमएस धोनी के बराबर"- ऋषभ पंत को लेकर पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान, तारीफ में कही ये बात

New Zealand Black Caps v India - International T20 Game 2 - Source: Getty
New Zealand Black Caps v India - International T20 Game 2 - Source: Getty

Mohammad Kaif praises Rishabh Pant: युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने एक्सीडेंट के बाद से मैदान से में दोबारा वापसी कर ली है और अपने पुराने अंदाज में ही नजर आ रहे हैं। उनकी तुलना अक्सर पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी के साथ होती रहती है। हालांकि, पंत ने अक्सर धोनी को अपना गुरु बताया है लेकिन पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ का मानना है कि बाएं हाथ के खिलाड़ी ने लगभग अपने गुरु की बराबरी कर ली है। पंत का नाम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी चर्चा में है लेकिन उन्हें केएल राहुल और संजू सैमसन से भी कड़ी टक्कर मिल रही है।

Ad

मोहम्मद कैफ ने भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज की चर्चा में अपनी राय दी और कहा कि संजू सैमसन ने टी20 इंटरनेशनल में प्रदर्शन के लिहाज से ऋषभ पंत को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि, टेस्ट क्रिकेट के प्रदर्शन को ध्यान में रखा जाए तो पंत ने लगभग एमएस धोनी की बराबरी कर ली है।

ऋषभ पंत की तारीफों के मोहम्मद कैफ ने बांधे पुल

अपने यूट्यूब चैनल पर ऋषभ पंत को लेकर मोहम्मद कैफ ने कहा:

"संजू सैमसन टी20 में आगे बढ़ गए हैं। आपको इसे समझना होगा। ऋषभ पंत के साथ, लोगों की भावनाएं जुड़ी हुई हैं। वह टेस्ट में एक बड़े मैच विनर हैं। गाबा में उनकी पारी और दक्षिण अफ्रीका में शतक कौन भूल सकता है? वह विदेशी परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं। वह एक अच्छे विकेटकीपर हैं। ऋषभ पंत संजू सैमसन से बेहतर विकेटकीपर हैं; वह लगभग एमएस धोनी के समान स्तर पर पहुंच चुके हैं।"
Ad

हालांकि, काफी ने आगे यह भी कहा कि ऋषभ पंत को व्हाइट बॉल क्रिकेट के आंकड़ों में सुधार करना होगा। उन्होंने कहा:

"ऋषभ पंत को वास्तविकता को पहचानने की आवश्यकता है। यदि कोई उन्हें बताता है कि आपके साथ गलत चीजें हो रही हैं, तो वे सही बातें नहीं कह रहे हैं। ऋषभ पंत को ऐसे दोस्तों से दूर रहना चाहिए। किसी को उन्हें बताना चाहिए कि उनके व्हाइट बॉल के आंकड़े उतने अच्छे नहीं हैं। संजू सैमसन ने वास्तव में चैंपियंस ट्रॉफी में जाने का मौका अर्जित किया है। ऋषभ पंत को मेहनत करने की आवश्यकता है।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications