टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत के दो दिग्गजों ने IPL में दिखाया अपना फॉर्म, टीम में मिल सकती है जगह

कुलदीप यादव और ऋषभ पंत का बेहतरीन प्रदर्शन (Photo Credit - IPL)
कुलदीप यादव और ऋषभ पंत का बेहतरीन प्रदर्शन (Photo Credit - IPL)

आईपीएल 2024 के बाद भारत को तुरंत टी20 वर्ल्ड कप खेलना है। इसी वजह से आईपीएल में जो भी खिलाड़ी परफॉर्म करेंगे, उनका चयन टी20 वर्ल्ड कप की टीम में हो सकता है। दरअसल भारतीय टीम के पास आईपीएल के बाद तैयारियों के लिए ज्यादा समय नहीं बचेगा और इसी वजह से आईपीएल की अहमियत काफी बढ़ जाती है। सेलेक्टर्स की निगाहें इस वक्त आईपीएल पर ही टिकी हुई हैं कि कौन खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन कर रहा है और उसके आधार पर ही टीम का चयन किया जा सकता है। इसी बीच भारत के लिए एक अच्छी खबर ये आई है कि दो खिलाड़ी फॉर्म में लौट चुके हैं।

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत और स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। अगर हम ऋषभ पंत की बात करें तो इस मैच में वो बिल्कुल अपने पुराने अंदाज में दिखे। उन्होंने जिस तरह से मार्कस स्टोइनिस के खिलाफ छक्का लगाया, उसे देखकर फैंस को पुराने ऋषभ पंत की याद आ गई। पंत के इस शॉट को देखकर लगता है कि वो अब पुरी तरह से लय में आ चुके हैं। उन्होंने इंजरी के बाद अपनी पहली फिफ्टी जड़ी। पंत ने सिर्फ 24 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 41 रन बनाए और टीम को आसानी से जीत दिला दी। ऋषभ पंत ने अगर इसी तरह से लगातार बैटिंग की तो फिर टी20 वर्ल्ड कप के लिए प्रबल दावेदार होंगे।

कुलदीप यादव ने भी पेश की मजबूत दावेदारी

वहीं दिल्ली कैपिटल्स के ही एक और खिलाड़ी कुलदीप यादव ने भी इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया। कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि कुलदीप यादव इंजरी का शिकार हैं और उन्हें रेस्ट के लिए कहा गया। हालांकि लखनऊ के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने अपने चार ओवरों के स्पेल में सिर्फ 20 रन देकर 3 विकेट लिए। निकोलस पूरन को उन्होंने जिस तरह आउट किया, उससे पता चलता है कि कुलदीप काफी लय में हैं। अपने इस जबरदस्त प्रदर्शन से कुलदीप यादव ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए मजबूत दावेदारी पेश की है। उन्हें बस अपने इस मोमेंटम को लगातार बरकरार रखना होगा।

Quick Links