3 भारतीय खिलाड़ी जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक भी मैच खेले बिना ही बन गए चैंपियन

India v New Zealand: Final - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
India v New Zealand: Final - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

3 Indian Players Champion Without Playing Any Match: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का समापन हो चुका है। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया, जिसमें रोहित शर्मा की टीम ने 4 विकेट से जीत हासिल की और 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल जीता। फाइनल मैच में न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी उतनी अच्छी नहीं रही और इसी वजह से कीवियों ने 50 ओवर में 251/7 का ही स्कोर बनाया। जवाब में भारत ने रोहित की 76 रनों की पारी की बदौलत एक ओवर शेष रहते 254/6 का स्कोर बनाकर जीत हासिल कर ली।

Ad

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कई भारतीय खिलाड़ी ऐसे रहे जो सभी मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा बने। वहीं हर्षित राणा को सिर्फ पहले दो ग्रुप मैच में ही मौका मिला और फिर उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने रिप्लेस कर दिया। हालांकि, टूर्नामेंट के हालिया संस्करण में कुछ भारतीय खिलाड़ी ऐसे भी रहे, जिन्हें एक भी मैच में नहीं खिलाया गया लेकिन वे चैंपियन बन गए। इसमें हम ऐसे ही 3 भारतीय प्लेयर्स का जिक्र करने जा रहे हैं।

3. वॉशिगंटन सुंदर

भारतीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के स्क्वाड में जगह जरूर मिली थी लेकिन उन्हें एक भी मैच मौका नहीं मिला। सुंदर को न्यूजीलैंड के खिलाफ मौका मिलने की उम्मीद थी लेकिन वहां पर मैनेजमेंट ने वरुण चक्रवर्ती पर भरोसा दिखाया। इसके अलावा अन्य दो स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल का प्रदर्शन अच्छा रहा, जिसके कारण बदलाव की जरूरत नहीं पड़ी।

2. अर्शदीप सिंह

तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक भी मैच नहीं खेले और बिना प्लेइंग 11 का हिस्सा बने ही विजेता बन गए। अर्शदीप को मोहम्मद सिराज के स्थान पर तरजीह दी गई थी लेकिन पूरे टूर्नामेंट में तेज गेंदबाज के रूप में मोहम्मद शमी खेले और उनके साथ कुछ मैचों में हर्षित राणा नजर आए। इसी वजह से अर्शदीप प्लेइंग 11 से बाहर ही रहे।

1. ऋषभ पंत

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। पंत पूरे टूर्नामेंट के दौरान सिर्फ बेंच पर ही रहे और उनकी जगह केएल राहुल खेलते नजर आए। पंत को भले ही प्लेइंग 11 में ना खिलाया गया हो लेकिन वह चैंपियन टीम का हिस्सा बनने में सफल रहे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications