ऋषभ पंत को तीसरे टेस्ट मैच से ड्रॉप किए जाने की संभावना को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
2nd Test: South Africa v India - Day 1
2nd Test: South Africa v India - Day 1

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के प्रमुख विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को केपटाउन में होने वाले तीसरे टेस्ट मुकाबले से ड्रॉप किए जाने की संभावना को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। पूर्व क्रिकेटर रितेंदर सिंह सोढ़ी ने कहा है कि अगर पंत को आखिरी टेस्ट मैच के प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलती है तो फिर उन्हें कोई हैरानी नहीं होगी, क्योंकि उन्होंने काफी बड़ी गलती दूसरे टेस्ट मैच के दौरान की थी।

ऋषभ पंत ने अभी तक साउथ अफ्रीका टूर पर दोनों ही मैचों में काफी खराब प्रदर्शन किया है। उन्होंने अभी तक चार पारियों में केवल 59 रन ही बनाए हैं। पहले टेस्ट मैच में उन्होंने 8 और 34, वहीं दूसरे टेस्ट मैच में 17 और 0 के स्कोर बनाए थे। वहीं जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत की दूसरी पारी के दौरान ऋषभ पंत एक बहुत ही खराब शॉट खेलकर आउट हुए थे। पंत तीसरी गेंद पर खाता खोले बिना ही आउट हो गए। उन्होंने कगिसो रबाडा की गेंद पर एक बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन विकेट के पीछे लपके गए और इसके लिए भी उनकी काफी आलोचना हुई थी।

ऋषभ पंत को उनके खराब परफॉर्मेंस के कारण प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठाना जाना चाहिए - रितेंदर सिंह सोढ़ी

रितेंदर सिंह सोढ़ी ने भी पंत के उस खराब शॉट को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा "जब आप कोई खराब शॉट खेलते हैं और उससे टीम को नुकसान होता है तो फिर अगले मैच से आपको बाहर बैठाया जाना जरूरी है क्योंकि इससे एक सीख मिलेगी। हालांकि अब ऐसा नहीं है, क्योंकि ऋषभ पंत आपके सुपरस्टार प्लेयर हैं लेकिन बड़ा प्लेयर हो या छोटा प्लेयर, गलती तो गलती होती है। अगर उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जाता है तो बड़ी बात नहीं होगी क्योंकि वो लगातार इस तरह की गलतियां कर रहे हैं।"

Quick Links

Edited by Nitesh